Rakshabandhan : रक्षाबंधन पर अनूठी कहानी, भाई दुनिया में नहीं फिर भी दोनों बहनें कलाई पर बांधती हैं राखी | Rakshabandhan Unique story brother not alive in world yet both sisters tie rakhi on wrist amazing | News 4 Social h3>
Raksha Bandhan 2023 : भाई दुनिया में नहीं है फिर बहनें 17 साल से उसकी कलाई पर राखी बांध रहीं है। आश्चर्यजनक। जानें माजरा क्या है…
Raksha Bandhan 2023 : रक्षाबंधन का त्यौहार 30 अगस्त और 31 अगस्त दोनों दिन मनेगा। यह भाई बहन के प्रेम का त्यौहार है। राजस्थान में दो बहनों ने एक मिसाल पेश की है। जिसे पढ़कर आश्चर्य होगा। डीडवाना जिले के छापरी गांव की दो बहनों की कहानी है। जिनका भाई अब इस दुनिया में नहीं है। पर अभी भी दोनों बहनें भाई को राखी बांध रही हैं। यह परम्परा निभाते हुए उन्हें 17 साल बीत गए हैं। उनका यह प्यार सभी भाई-बहनों के लिए मिसाल है। राजस्थान में भाई-बहन प्रेम की एक नहीं अनेक कहानियां हैं।
भाई 17 साल पहले हो गया था शहीद
मामला कुछ ऐसा है कि डीडवाना के छापरी गांव के छोटूराम भारतीय सेना में सूबेदार थे। 17 साल पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों संग हुई लड़ाई में शहीद हो गए थे। सूबेदार छोटूराम की शहादत को 17 साल बीत गए हैं। पर आज भी दोनों बहनें बिमला और गीता, भाई की याद को भुला नहीं पाई हैं। जब भी रक्षाबंधन आता है तो शहीद भाई की याद में उनकी आखें भर आती हैं। और भाई को राखी बांधने की पूरी तैयारी में जुट जाती हैं।
शहीद की मूर्ति की कलाई पर बंधती हैं राखी
हर वर्ष रक्षाबंधन के दिन ये दोनों बहनें अपने शहीद भाई की मूर्ति की कलाई पर राखी बांधकर भाई-बहन के रिश्ते की परंपरा निभा रहीं हैं। बताया जाता है कि गांव से गुजर रहे हाईवे के किनारे शहीद छोटूराम का स्मारक है। इस स्थान पर उनकी मूर्ति लगी हुई है। उसी मूर्ति की कलाई पर दोनों बहनें बिमला और गीता राखी बांधती हैं। बहनों ने कहा, भाई मरा नहीं है। रक्षाबंधन पर भाई राखी बंधवाता था और हमें गिफ्ट भी देता था।
Rakshabandhan : रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, गोविंददेवजी मंदिर जयपुर में 31 अगस्त को मनेगा राखी का त्योहार
शहीद जगदीश बिश्नोई की बहनों की आखें भर आईं
बीकानेर के नोखा कस्बे में शहीद की बहन सुमित्रा व सुशीला ने अपने लाडले भाई शहीद जगदीश बिश्नोई की प्रतिमा पर तिलक कर कलाई पर राखी बांधी। भाई को याद कर दोनों भावुक हो गई। शहीद के परिजनों की आंखें भर आई।
Rakshabandhan : रक्षाबंधन कब मनेगा 30 या 31 अगस्त, जानें सही वक्त, पर भद्रा है खतरनाक