Rakhi Urfi Video: उर्फी जावेद के साथ देर रात पार्टी में राखी सावंत ने कर दी ऐसी हरकत, संभाले नहीं संभली उर्फी की ड्रेस

91
Rakhi Urfi Video: उर्फी जावेद के साथ देर रात पार्टी में राखी सावंत ने कर दी ऐसी हरकत, संभाले नहीं संभली उर्फी की ड्रेस


Rakhi Urfi Video: उर्फी जावेद के साथ देर रात पार्टी में राखी सावंत ने कर दी ऐसी हरकत, संभाले नहीं संभली उर्फी की ड्रेस

Rakhi Sawant Urfi Javed Video: सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद अपने एक से बढ़कर लुक को लेकर छाई रहती हैं. उर्फी की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने में कुछ ही मिनट लगते हैं. अब एक बार फिर से उर्फी का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. इस वीडियो में उर्फी अपना लेटेस्ट लुक फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. हाल ही में उर्फी जावेद और राखी सावंत ने एक साथ एक पार्टी में शिरकत की. इस पार्टी में बोल्डनेस के लिए मशहूर उर्फई और राखी ने इतनी मस्ती की कि अब दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर हंगामा बरपा रहे हैं. 

नंगे पैर उर्फी ने किया डांस

पार्टी के दौरान राखी और उर्फी ने एक दूसरे के साथ जमकर डांस किया. इस दौरान राखी और उर्फी ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर बेहद जबरदस्त बैली मूव्स करती दिखाई दीं. सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि पार्टी में उर्फी इतनी ज्यादा मस्त हो गईं कि वो हील्स उतारकर नंगे पांव की डांस फ्लोर पर मचलती दिखाई दीं. 

राखी उर्फी ने डांस फ्लोर पर लगाई आग

वहीं एक और दूसरे वीडियो में राखी और उर्फी डांस फ्लोर पर एक दूसरे के साथ मस्की करती दिखाई दे रही हैं. सामने आए इस वीडियो में राखी अपने फोन के सेल्फी कैमरे से वीडियो शूट कर रही हैं तो वहीं उर्फी शानदार स्टेप्स करती दिखाई दे रही हैं. 

दुबई में देंगी पार्टी

हाल ही में उर्फी के इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोअर्स पूरे हो गए है. इसका जश्न उर्फी में गोवा में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए मनाया था. वहीं इस दौरान राखी भी उर्फी को  3 मिलियन फॉलोअर्स की बधाई देती दिखाई दी. इसके साथ ही उर्फी ने भी ऐलान किया कि 300 मिनियन फॉलोअर्स होने पर वो सभी के लिए दुबई में शानदार पार्टी होस्ट करेंगी. 

राखी उर्फी की शानदार बॉन्डिंग

रेड कार्पेट पर भी उर्फी और राखी के बीच शानदार बॉन्डिंग दिखाई दी. राखी ने उर्फी को किस भी किया. सामने आए वीडियोज देखने के बाद साफ है कि उर्फी और राखी रियल लाइफ मे काफी अच्छी दोस्त हैं. 

ड्रेस संभालती रहीं उर्फी

इस दौरान राखी सावंत उर्फी जावेद से खूब मजे लेती दिखाई दीं. इन दोनों का एक और वीडियो सामने आया है जिसे विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में राखी उर्फी से डांस करने के लिए कहती दिखाई दे रही लेकिन उर्फी ने हाई हील्स पहनी है जिसके कारण वो ये स्टेप नहीं कर पाती. इस दौरान उर्फी इस स्टेप को करते हुए बार-बार अपीन ड्रेस संभालती दिखाई देती हैं. 

उर्फी जावेद का फैशन सेंस

आपको बता दें कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने फैशन सेंस के चलते सोशल मीडिया पर अलग ही सेंसेशन बन चुकी हैं. एक्ट्रेस की एक-एक तस्वीर और वीडियो का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं. और जैसी ही उर्फी अपना लेटेस्ट लुक फैंस के साथ शेयर करती हैं तो वो मिनटों में वायरल हो जाता है.

यह भी पढ़ें: Romantic Photos: पूल में शेफाली के साथ कोजी हो गए पराग, पीछे से करने लगे ऐसी हरकत​

यह भी पढ़ें: Wedding Bells: कपूर खानदान के बाद अब धर्मेंद्र के घर बजेंगी शहनाइयां, हेमा मालिनी करेंगी नई बहू का स्वागत 

यह भी पढ़ें: बेटी आराध्या से लंबी दिखने के लिए हाई हील्स पहनती हैं ऐश्वर्या राय, हाइट में पापा अभिषेक को टक्कर देने के लिए तैयार

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 





Source link