Video: राखी सावंत ने रामदेव से की कोरोनावायस की तुलना, कहा- कभी आता है, कभी छुप जाता है

292
Video: राखी सावंत ने रामदेव से की कोरोनावायस की तुलना, कहा- कभी आता है, कभी छुप जाता है

Video: राखी सावंत ने रामदेव से की कोरोनावायस की तुलना, कहा- कभी आता है, कभी छुप जाता है

‘बिग बॉस’ फेम राखी सावंत (Rakhi Sawant) अपने अंदाज के लिए खासी मशहूर हैं। उनकी हर बात में हंसी का पुट होता है। राखी दमन में ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) की शूटिंग के बाद वापस मुंबई लौट आई हैं। बुधवार को मुंबई लौटते ही राखी ने कुछ ऐसा कहा है कि जिसकी खूब चर्चा हो रही है। राखी ने अब कोरोनवायरस (Coronavirus) की तुलना योग गुरु रामदेव (Ramdev) से कर दी है। वह मंगलवार शाम को योग क्‍लास के लिए अंधेरी इलाके पहुंची थीं।

‘कोरोना मतलब बिल्‍कुल बाबा रामदेव जी की तरह’
मजेदार बात यह है कि राखी सावंत ने न सिर्फ कोविड-19 (Covid-19) की तुलना रामदेव से की, बल्‍क‍ि खुद ही यह बताया भी वह ऐसा क्‍यों कह रही हैं। पपाराजी से बात करते हुए राखी ने कहा, ‘माय गॉड, ये कोरोना है ना… कोरोना मतलब बिल्‍कुल बाबा रामदेव जी की तरह है।’ इससे पहले कि राखी से पूछा जाता कि वह ऐसा क्‍यों कह रही हैं, राखी ने खुद इसका जवाब भी दिया।

‘कभी आता है, कभी छुप जाता है’
राखी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते कहा, ‘कोरोना कभी आता है, कभी छुप जाता है, कभी बाहर निकल जाता है…’ राखी के इतना कहते ही वहां हंसी गूंज गई। राखी ने इस दौरान पोल्‍का डॉट स्‍लीवलेस टॉप पहन रखा था। वह आगे कहती हैं, ‘अरे, मैं कितनी गंदी लग रही हूं।’ योग गुरु रामदेव भी बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं। वह आयुर्वेदिक बनाक एलोपैथ की लड़ाई में आईएमएफ से भ‍िड़ गए हैं। रामदेव को लेकर डॉक्‍टरों में खासी नाराजगी है।

घूर रहे अंकल की राखी ने लगाई थी क्‍लास
राखी लॉकडाउन में बीते कुछ समय लगातार पपाराजी के अपनी फनी बातचीत के लिए चर्चा में रहती हैं। वह अमूमन हर दिन घर से बाहर निकलती हैं और कॉफी शॉप के बाहर स्‍पॉट की जाती हैं। बीते दिनों उन्‍होंने सड़क पर उन्‍हें घूर रहे एक अंकल की भी क्‍लास लगा दी थी। राखी ने कहा था, ‘ओ अंकल, क्‍या देख रहे हो, कभी लड़की नहीं देखी है क्‍या?’

सड़क पर घूर रहे ‘अंकल जी’ पर भड़कीं राखी सावंत, कहा- लड़की नहीं देखी है कभी क्‍या

राखी की शादीशुदा जिंदगी भी चर्चा में
राखी सावंत टीवी पर आख‍िरी बार ‘बिग बॉस 14’ में नजर आई थीं। इस दौरान वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर भी खूब चर्चा में रहीं। राखी ने बताया कि उनके पति का नाम रितेश है, लेकिन यह रिश्‍ता सिर्फ कहने को है। खास बात यह है कि राखी के पति रितेश को अभी तक किसी ने नहीं देखा है। इस पर राखी ने यहां तक खुलासा किया कि रितेश शादी के बाद ही उन्‍हें छोड़कर चले गए हैं और वह लौटकर नहीं आए।

Pearl V Puri के सपोर्ट में उतरीं राखी सावंत, कहा- भगवान भी बोलेंगे तो नहीं मानूंगी उसने रेप किया

यह भी पढ़ें: मिथुन राशि वालों को कौन सी सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू करनी चाहिए?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link