Rakesh Jhunjhunwala news: राकेश झुनझुनवाला के इन पांच शेयरों की हुई जमकर पिटाई, जानिए कौन-कौन हैं लिस्ट में

174
Rakesh Jhunjhunwala news: राकेश झुनझुनवाला के इन पांच शेयरों की हुई जमकर पिटाई, जानिए कौन-कौन हैं लिस्ट में

Rakesh Jhunjhunwala news: राकेश झुनझुनवाला के इन पांच शेयरों की हुई जमकर पिटाई, जानिए कौन-कौन हैं लिस्ट में

नई दिल्ली: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) को भारत का वॉरेन बफे (Warren Buffett) कहा जाता है। उनके हरेक मूव पर निवेशकों की बारीक नजर रहती है। उनके पोर्टफोलियो में आते ही शेयरों की किस्मत बदलने लगती है। दिसंबर 2021 के आंकड़ों के मुताबिक उनके पोर्टफोलियो में करीब 35 शेयर शामिल हैं। लेकिन शेयर बाजार में हाल में आई गिरावट से इनमें से कई शेयरों की जमकर पिटाई हुई है। इसमें से पांच शेयरों में तो इस साल 25 फीसदी से अधिक गिरावट आ चुकी है।

झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल शेयरों में इस साल सबसे ज्यादा 38 फीसदी गिरावट इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) में आई है। 31 दिसंबर, 2021 को इसकी कीमत 218 रुपये थी जो आठ मार्च, 2022 को गिरकर 135.15 रुपये रह गई। दिसंबर, 2021 के आंकड़ों के मुताबिक इस कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 1.08 फीसदी हिस्सेदारी है। इसी तरह इंडियाबुल्स रियल एस्टेट (Indiabulls Real Estate) में इस साल 35 फीसदी गिरावट आई है। पिछले साल 31 दिसंबर को इसकी कीमत 157.55 रुपये थी जो आठ मार्च, 2022 को 101.8 रुपये रह गई। इसमें झुनझुनवाला की 1.10 फीसदी हिस्सेदारी है।

Rakesh Jhunjhunwala news: चार फीसदी उछला राकेश झुनझुनवाला का यह शेयर, क्या आपके पोर्टफोलियो में है!
किन शेयरों में आई तेजी
इसी तरह जुबिलैंट फार्मोवा (Jubilant Pharmova) में इस साल 32 फीसदी गिरावट आई है। 31 दिसंबर, 2021 को इसकी कीमत 586.9 रुपये थी जो आठ मार्च, 2022 को 396.7 रुपये रह गई। दिसंबर 2021 के आंकड़ों के मुताबिक झुनझुनवाला की इस कंपनी में 6.29 फीसदी हिस्सेदारी थी। इस साल जुबिलैंट इनग्रीवा (Jubilant Ingrevia) के शेयरों में 27 फीसदी गिरावट आई है। पिछले साल 31 दिसंबर को इसका भाव 574.85 रुपये था जो अब घटकर 421 रुपये रह गया है। दिसंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक झुनझुनवाला के पास इस कंपनी में 4.72 फीसदी हिस्सेदारी है।

Rakesh Jhunjhunwala news: चार महीने में 45% गिर चुका है राकेश झुनझुनवाला का यह शेयर, आपके पास भी तो नहीं है!
एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज (Edelweiss Financial Services) के शेयरों में इस साल 28 फीसदी गिरावट आई है। 31 दिसंबर, 2021 को इसकी कीमत 71.9 रुपये थी जो अब 52.1 रुपये रह गई है। दिसंबर तक का आंकड़ों के मुताबिक झुनझुनवाला के पास इस कंपनी में 1.60 फीसदी हिस्सेदारी है। दूसरी ओर शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद झुनझुनवाला के कई शेयरों में 25 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। इनमें TV18 Broadcast और National Aluminium Company शामिल हैं। इस दौरान DB Realty ने 123 फीसदी रिटर्न दिया है।

Rakesh Jhunjhunwala Tips: राकेश झुनझुनवाला के 5 टिप्स, जिनसे उन्होंने जमकर छापे नोट!



Source link