Rakesh Jhunjhunwala ने एक साल में इस शेयर से कमाए 10 करोड़, 15 दिन में मिला 15% रिटर्न, आप लगाएंगे दांव

106
Rakesh Jhunjhunwala ने एक साल में इस शेयर से कमाए 10 करोड़, 15 दिन में मिला 15% रिटर्न, आप लगाएंगे दांव


Rakesh Jhunjhunwala ने एक साल में इस शेयर से कमाए 10 करोड़, 15 दिन में मिला 15% रिटर्न, आप लगाएंगे दांव

नई दिल्ली
Big Bull News: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार के एक्सपर्ट माने जाते हैं। राकेश झुनझुनवाला जिन शेयरों में भी निवेश करते हैं, उनके भाव रातों-रात बढ़ जाते हैं। इसी तरह जिस शेयर में राकेश झुनझुनवाला बिकवाली करते हैं ,उस शेयर का शेयर बाजार में कोई खरीदार नहीं मिलता।

अगर बात आज की करें तो राकेश झुनझुनवाला के एक निवेश ने उन्हें कुछ ही महीने में मालामाल कर दिया है। दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने पिछले साल में बिल केयर लिमिटेड नाम की एक कंपनी के शेयर में निवेश कर अब तक 10 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।

यह भी पढ़ें: Warren Buffett के छह मनी टिप्स जानिए, बरसेंगे पैसे, जीवन में कभी नहीं होगी धन की तंगी

बिलकेयर के शेयर में जबर्दस्त तेजी
31 दिसंबर 2020 को बिल केयर के शेयर का भाव ₹43.55 के लेवल पर था, जो 12 जनवरी 2022 को ₹92.90 के भाव पर है। दिसंबर 2021 में बिलकेयर के शेयर 80.75 रुपये के भाव पर थे। राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास दिसंबर तिमाही के अंत में बिल केयर लिमिटेड के करीब 20 लाख शेयर हैं। मौजूदा भाव के हिसाब से यह रकम ₹18 करोड़ से अधिक की बनती है।

बिलकेयर पर बिग बुल का भरोसा
दिलचस्प तथ्य यह है कि राकेश झुनझुनवाला की बिलकेयर लिमिटेड में हिस्सेदारी अब भी कायम है और बिलकेयर पर बिग बुल का भरोसा बना हुआ है। बिल यर लिमिटेड एक फार्मा कंपनी है जो सिप्ला और सिरम इंस्टीट्यूट जैसे दिग्गज दवा कंपनियों को प्रोडक्ट बेचती है।

बिलकेयर के शेयरों का हाल
अगर बात पिछले साल की करें तो बिलकेयर लिमिटेड के शेयरों में साल भर में ही 85 फ़ीसदी से अधिक का उछाल आ चुका है। पिछले साल दिसंबर में आखिरी हफ्ते में बिलकेयर लिमिटेड के शेयर 10 फ़ीसदी तक मजबूत हुए हैं। अगर बात इस कैलेंडर साल के शुरुआती 10 दिनों की करें तो इसमें बिल केयर लिमिटेड के शेयरों में 15 फ़ीसदी की तेजी आई है।

मंधाना में बेचा हिस्सा
राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने स्पेशिएलिटी रिटेल चेन द मंधाना रिटेल वेंचर्स (The Mandhana Retail Ventures) में अपनी हिस्सेदारी का अधिकांश हिस्सा बेच दिया है। कंपनी के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न में झुनझुनवाला का नाम नहीं है। इससे साफ है कि वह इस स्टॉक से निकल गए हैं या फिर उनकी हिस्सेदारी एक फीसदी से कम रह गई है। नियमों के मुताबिक एक फीसदी से कम हिस्सेदारी रखने वाले निवेशक का नाम सार्वजनिक करने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें: आईपीएल स्पांसर बनने से टाटा को क्या है फायदा, यहां जानिए पूरी बात

नाइकी, एडिडास जैसे ब्रांडेड शूज सस्ते में खरीदने का आखिरी मौका

कारोबार जगत के 20 से अधिक सेक्टर से जुड़े बेहतरीन आर्टिकल और उद्योग से जुड़ी गहन जानकारी के लिए आप इकनॉमिक टाइम्स की स्टोरीज पढ़ सकते हैं। इकनॉमिक टाइम्स की ज्ञानवर्धक जानकारी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।



Source link