Rajyasabha Election 2022 : नीतीश कुमार- आरसीपी सिंह और ‘राज्यसभा वाला रीचार्ज’, ये दूरी बहुत कुछ बता रही h3>
Nitish Kumar RCP Singh and Rajyasabha Election : अगर आपको डूबने उतराने का सियासी खेल देखना हो तो बिहार की राजनीति से बेहतर और कुछ हो ही नहीं सकता। एक वक्त जो नीतीश के ‘राम’ थे, आज वही उनसे दूर-दूर हैं। सियासी गलियारे में तो ‘रीचार्ज’ को लेकर भी जोर-शोर से चर्चा है।
हाइलाइट्स
नीतीश कुमार- आरसीपी सिंह और ‘राज्यसभा वाला रीचार्ज’
तस्वीर में दिख रही ये दूरी बहुत कुछ बता रही
शादी में पहुंचे नीतीश-आरसीपी एक दूसरे से दूर दिखे
नीतीश के बेटे निशांत ने की आरसीपी से बात
पटना: ‘हम थे जिनके सहारे, वो हुए न हमारे… टूटी जब दिल की नैया, सामने थे किनारे।’ ये गाना अभी बिहार में कुछ नेताओं पर बिल्कुल सटीक बैठ रहा है। पहला उदाहरण तो वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ही हैं। और अब तो चर्चा JDU कोटे से केंद्रीय मंत्री और नीतीश के कभी बेहद करीबी रहे रामचंद्र प्रसाद सिंह उर्फ RCP सिंह की भी है। ऊपर दिख रही तस्वीर से इसका काफी हद तक अंदाजा भी लगाया जा सकता है। ये तस्वीर बिल्कुल नई और शुक्रवार यानि 20 मई की शाम की है जब सीएम नीतीश कुमार भोजपुर में अपने एक करीबी नेता के बेटे की शादी में शामिल होने गए थे। इस तस्वीर में कभी नीतीश के बगल की कुर्सी पर काबिज रहने वाले RCP सिंह को अशोक चौधरी के बाद वाली जगह मिली है। राज्यसभा चुनाव में अपनी सीट बरकरार रहने पर ही आरसीपी सिंह का केंद्रीय मंत्री पद भी बचा रहेगा। लेकिन इस तस्वीर को लेकर सियासी जानकारी किसी और खेल की ही चर्चा कर रहे हैं। पिता ने बनाई दूरी लेकिन बेटे से आस! शुक्रवार को जिस वक्त राबड़ी आवास पर सीबीआई अपनी रेड खत्म करने की तैयारी कर रही थी, उसी वक्त सीएम नीतीश पटना से 55 किलोमीटर दूर आरा में मौजूद थे। यहां उनके बेहद करीबी हरेंद्र सिंह के बेटे की शादी थी। आरा में इस शादी के लिए बड़ा जलसा था। हरेंद्र सिंह के बेटे की शादी में नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह दोनों ही शामिल हुए। लेकिन जो तस्वीर सामने आई उसमें दूरियां साफ दिख रही थीं। दोनों के बीच अशोक चौधरी बैठे हुए थे। यही तस्वीर अगर दो साल पहले की होती तो शायद बीच में किसी तीसरे की जगह तक न होती। लेकिन आरसीपी के केंद्र में मंत्री बनने के बाद गंगा में बहुत पानी बह चुका है। हालांकि एक दूसरी तस्वीर भी है जो नीचे है।
आरसीपी सिंह से बात करते नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार
दूसरी तस्वीर भी देख लीजिए। इस तस्वीर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार आरसीपी सिंह से गले मिलते और उनसे खूब बतियाते नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि निशांत ने आरसीपी सिंह को इस बात का अहसास दिलाया कि वो भी उनके पिता समान गार्जियन ही हैं। लेकिन नीतीश समारोह के दौरान किसी तस्वीर में आरसीपी सिंह से बात करते नजर नहीं आए। सुबह 6 बजे सीबीआई रेड… दो सीक्रेट कमरे और 14 घंटे बाद राबड़ी का थप्पड़, लालू यादव पर कसते शिकंजे की इनसाइड स्टोरी RCP सिंह का कूपन रीचार्ज होगा या नहीं? ये सवाल भी बहुत अहम है। कल राबड़ी आवास में सीबीआई रेड के बीच ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने नेताओं-विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे थे। सूत्रों का कहना है कि नीतीश ने इस दौरान वर्तमान राजनीति में भ्रम होने की बात कही और वहां मौजूद सभी नेताओं से इस पर राय मांगी। इस पर वहां मौजूद JDU की पूरी फौज ने नीतीश में आस्था दिखाते हुए हर फैसले के लिए उन्हें अधिकृत कर दिया। ऐसे में नीतीश और आरसीपी की दूरी कितनी लंबी खिंचेगी, ये कहना फिलहाल मुश्किल ही है। लेकिन राज्यसभा चुनाव से पहले सब कुछ साफ हो जाएगा।
अगला लेखआरजेडी के पूर्व सांसद विजय कृष्ण और बेटा हाईकोर्ट से बरी, चर्चित ट्रांसपोर्टर सत्येंद्र सिंह मर्डर केस में बड़ा फैसला
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें
Web Title : nitish kumar rcp singh and rajyasabha election 2022 bihar political news latest update Hindi News from Navbharat Times, TIL Network
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – DelhiNews