Rajya Sabha Elections: राजस्थान में राज्यसभा चुनाव ने बढ़ाया सियासी पारा, कांग्रेस की बाड़ाबंदी शुरू, विधायकों को जयपुर से भेजा जा रहा उदयपुर h3>
जयपुर : राज्यसभा की चार सीटों को लेकर राजस्थान में 10 जून को मतदान होना है। चार सीटों के लिए 5 प्रत्याशी मैदान में हैं। निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा (subhash chandra) को बीजेपी के समर्थन के साथ ही प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। अब कांग्रेस (rajasthan congress) और बीजेपी (bjp) दोनों ही पार्टियां अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। दोनों की नजर अब छोटी पार्टियाें और निदर्लीय विधायकों पर है। साथ ही अपनी पार्टी में सेंधमारी से बचाव के लिए भी पार्टियां सुरक्षा पुख्ता करने में जुटी हैं। इसी के तहत बुधवार को जयपुर में सम्पन्न् हुई कांग्रेस की कार्यशाला के बाद कांग्रेस तथा सरकार को समर्थन दे रहे कुछ निदर्लीय विधायकों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया। यहीं से विधायकों को बसों से उदयपुर (udaipur) के लिए रवाना किया जा रहा है। कहा जा रहा है राज्यसभा चुनाव के मतदान तक इन्हें उदयपुर के एक फाइव स्टार होटल में रोका जाएगा। दो निदर्लीय विधायक खुशवीर सिंह और सुरेश टांक को निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर अपने साथ लेकर उदयपुर पहुंच चुके हैं।
गहलोत का दावा- हम तीनों सीट जीतेंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में पार्टी की कार्यशाल में फिर दावा किया कि कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे। गहलोत ने पहले का था कि कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे। पता नहीं बीजेपी ने जो खेल खेला है, ये खेल पहले भी इनका फेल हो चुका है एक बार। उन्होंने कहा, मुझे याद है कि 15 साल पहले भी, यही खेल खेला था। इनके खुद के विधायक बीजेपी के साइन करते हैं। इन्डिपेंडेंट के नाम से फॉर्म भरवाते हैं, सुबह कहा गया कि बीजेपी के उम्मीदवार हैं दूसरे हमारे, फिर बाद में घबराकर के बदल गए कि ये इन्डिपेंडेंट रहेंगे, तो ये स्थिति शुरुआत के अंदर ही है, शुरुआत ही इनकी ऐसी हुई है।
बीजेपी 7 जून से लगाएगी प्रशिक्षण शिविर
कांग्रेस की बाड़ाबंदी जहां उदयपुर में हो रही है वहीं बीजेपी जयपुर में अपने विधायकों को एकजुट रखने में लगी है। चुनाव से पहले 7 जून से अपने विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू करेगी। 7 जून को प्रस्तावित इस प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी अपने 71 विधायकों के अलावा 3 राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और 2 बीटीपी के विधायकों को साथ लेने की कोशिश कर रही है। भाजपा नेता अपने अधिकृत प्रत्याशी घनश्याम तिवाडी के साथ निदर्लीय प्रतयाशी सुभाष चंद्रा को जीताने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, निदर्लीय विधायक ओमप्रकाश हुडला ने आज महुआ में एक प्रेस वार्ता कर साफ किया कि वे अंतरआत्मा की आवाज के आधार पर राज्यसभा चुनाव में मतदान करेंगे।
खाचरियावास ने कहा- झूठ, फरेब, षडयंत्र और जोड़ तोड़ की राजनीति करती है बीजेपी
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में पार्टी की कार्यशाल में फिर दावा किया कि कांग्रेस के तीनों प्रत्याशी जीत दर्ज करेंगे। गहलोत ने पहले का था कि कांग्रेस के तीनों उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे। पता नहीं बीजेपी ने जो खेल खेला है, ये खेल पहले भी इनका फेल हो चुका है एक बार। उन्होंने कहा, मुझे याद है कि 15 साल पहले भी, यही खेल खेला था। इनके खुद के विधायक बीजेपी के साइन करते हैं। इन्डिपेंडेंट के नाम से फॉर्म भरवाते हैं, सुबह कहा गया कि बीजेपी के उम्मीदवार हैं दूसरे हमारे, फिर बाद में घबराकर के बदल गए कि ये इन्डिपेंडेंट रहेंगे, तो ये स्थिति शुरुआत के अंदर ही है, शुरुआत ही इनकी ऐसी हुई है।
बीजेपी 7 जून से लगाएगी प्रशिक्षण शिविर
कांग्रेस की बाड़ाबंदी जहां उदयपुर में हो रही है वहीं बीजेपी जयपुर में अपने विधायकों को एकजुट रखने में लगी है। चुनाव से पहले 7 जून से अपने विधायकों के लिए प्रशिक्षण शिविर शुरू करेगी। 7 जून को प्रस्तावित इस प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी अपने 71 विधायकों के अलावा 3 राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और 2 बीटीपी के विधायकों को साथ लेने की कोशिश कर रही है। भाजपा नेता अपने अधिकृत प्रत्याशी घनश्याम तिवाडी के साथ निदर्लीय प्रतयाशी सुभाष चंद्रा को जीताने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। इस बीच, निदर्लीय विधायक ओमप्रकाश हुडला ने आज महुआ में एक प्रेस वार्ता कर साफ किया कि वे अंतरआत्मा की आवाज के आधार पर राज्यसभा चुनाव में मतदान करेंगे।
खाचरियावास ने कहा- झूठ, फरेब, षडयंत्र और जोड़ तोड़ की राजनीति करती है बीजेपी