51st Dadasaheb Phalke Award : सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को फिल्म जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से रजनीकांत को सम्मानित किया जाएगा.
प्रकाश जावडेकर ने किया ऐसा ट्वीट
इस बात की जानकारी देते हुए सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने लिखा, ‘साल 2019 के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जो कि इस बार सिनेमा के इतिहास में महान एक्टर्स में से एक रजीकांत (Rajnikanth) को जा रहा है. एक एक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीनराइटर के रूप में उनका योगदान आइकॉनिक है.’
प्रकाश जावडेकर
इसके साथ ही प्रकाश जावडेकर (Prakash Javadekar) ने जुरी को धन्यावाद कहा है. जुरी मेंबर्स में आशा भोसले, सुभाष घई, मोहनलाल, बिश्वाजीत चटर्जी और शंकर महादेवन शामिल हैं.
पीएम मोदी ने दी बधाई
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने भी ट्वीट कर रजनीकांत (Rajinikanth) को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, ‘कई पीढ़ियों में लोकप्रिय, अच्छे काम की एक लंबी सूची, विभिन्न भूमिकाओं और एक स्थायी व्यक्तित्व, जो रजनीकांत जी का है. यह बेहद खुशी की बात है कि थलाइवा को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. उन्हें बधाई.’