Rajkummar Rao ने दिया भूतिया शादी का न्योता! इस दिन रिलीज होगी ‘Roohi’

259
Rajkummar Rao ने दिया भूतिया शादी का न्योता! इस दिन रिलीज होगी ‘Roohi’

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और जान्ह्वी कपूर (Janhvi Kapoor) अब आपको हंसा हंसा कर डराने की तैयारी में हैं. दोनों की मोस्ट अवेडेट हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रूही अफसाना’ (Roohi Afzana) अब नए नाम ‘रूही’ (Roohi) के साथ रिलीज के लिए तैयार है.

कब रिलीज होगी फिल्म

अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और जान्ह्वी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर फिल्म ‘रूही’ (Roohi) 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है. अभिनेता ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर मोशन पोस्टर शेयर किया. देखिए ये पोस्ट…

राजकुमार ने दिया न्यौता

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) ने पोस्टर को कैप्शन देते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दुल्हन की तरह सजेगा थिएटर, मगर दूल्हा ले जाएगी रूही. इस भूतिया शादी में आपका स्वागत है. मैजिक ऑफ सिनेमा रिटर्न, 11 मार्च को फिल्म रिलीज.’

जान्ह्वी ने भी शादी में बुलाया

अभिनेत्री जान्ह्वी ने पोस्टर शेयर किया और लिखा, ‘इस भूतिया शादी में आपका स्वागत है. मैजिक ऑफ सिनेमा रिटर्न, 11 मार्च को फिल्म रिलीज.’

वरुण शर्मा भी है फिल्म में

इस फिल्म में अभिनेता वरुण शर्मा भी हैं, उन्होंने भी लिखा, ‘साल की सबसे भूतिया वेडिंग के लिए थिएटर भी हैं रेडी. मैजक ऑफ सिनेमा रिटर्न, 11 मार्च को फिल्म रिलीज.’

कई बार बदला नाम 

आपको बता दें कि इस फिल्म का नाम जब ऐलान हुआ था उस समय ‘रूह अफजा’ था, इसके बाद इसका नाम ‘रूही अफजा’ किया गया. कुछ महीने पहले फिल्म का नाम ‘रूही अफसाना’ बताया गया था. वहीं अब जब रिलीज डेट का ऐलान किया गया तो फिल्म का नाम ‘रूही’ कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: अगर आधार कार्ड खो जाए तो कैसे निकाले नया आधार?

Source link