Rajiv Kapoor
बॉलिवुड से एक और दुखद खबर सामने आई है. राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के सबसे छोटे बेटे और रणधीर-ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का आज यानी मंगलवार को निधन हो गया है. राजीव कपूर 58 साल के थे.
नई दिल्ली: बॉलिवुड से एक और दुखद खबर सामने आई है. राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के सबसे छोटे बेटे और रणधीर-ऋषि कपूर के छोटे भाई राजीव कपूर का आज यानी मंगलवार को निधन हो गया है. राजीव कपूर 58 साल के थे. हार्ट अटैक आने की वजह से एक्टर का निधन हुआ है. बताया जा रहा है कि रणधीर कपूर उन्हें तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए थे, लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
रणधीर ने की खबर की पुष्टि
रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने इस दुखद समाचार की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना सबसे छोटा भाई राजीव खो दिया है. वह अब इस दुनिया में नहीं हैं. डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की मगर बचा नहीं सके. मैं अभी हॉस्पिटल में ही हूं और उनकी डेड बॉडी मिलने का इंतजार कर रहा हूं.’
घरवालों प्यार से बुलाते थे ‘चिम्पू’
फिल्म अभिनेता राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) राजकपूर के सबसे छोटे बेटे है, जिन्हें घरवाले प्यार से चिम्पू के नाम से भी बुलाते थे. बताया जा रहा है कि राजीव को दिल का दौरा पड़ा, उस दौरान मुंबई के चेम्बूर में थे. उन्हें करीबी हास्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इन फिल्मों में राजीव ने किया था काम
जिस वक्त राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) को दिल का दौरा पड़ा उस दौरान सबसे बड़े भाई रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) पास मौजदू थे. बता दें, पिछले साल ही ऋषि कपूर का निधन हुआ था. इसके बाद अब राजीव का जाना कपूर खानदान के लिए बड़ा झटका है. राजीव कपूर ने अपने करियर में राम तेरी गंगा मैली, प्रेमग्रंथ, आसमान, लवर बाय, एक जान हैं हम, हम तो चले परदेस जैसी फिल्मों में काम किया था. उन्होंने 1999 में फिल्म आ अब लौट चलें प्रोड्यूस की थी.