Rajasthan Weather Today: जयपुर में बारिश का दौर जारी, आज कैसा रहेगा राजस्थान में मौसम, जानिए हर अपडेट

9
Rajasthan Weather Today: जयपुर में बारिश का दौर जारी, आज कैसा रहेगा राजस्थान में मौसम, जानिए हर अपडेट

Rajasthan Weather Today: जयपुर में बारिश का दौर जारी, आज कैसा रहेगा राजस्थान में मौसम, जानिए हर अपडेट

जयपुर: दिल्ली-एनसीआर बीते दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला है, बारिश का दौर जारी है। उधर राजस्थान में हालात ज्यादा अलग नहीं हैं। राजधानी जयपुर में लगातार बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। लोगों का घरों से बाहर निकलना हो गया है। शुक्रवार रातभर अलग-अलग जगहों पर बारिश के चलते जलजमाव के हालात हो गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, जयपुर समेत अलग-अलग जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश हुई। वहीं कुछ जगहों पर बादलों की गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है।

जोधपुर, उदयपुर में बरस रहे बदरा

मौसम विभाग के अनुसार, जोधपुर, उदयपुर, जयपुर और अजमेर संभाग के जिलों में बीती रात भारी बारिश हुई। मूसलाधार बारिश के कारण कई शहरों और कस्बों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है। राजधानी जयपुर में शुक्रवार को शहर के कई स्थानों पर रूक-रूक हो रही बारिश से कारण हुए जलभराव से यातायात जाम रहा। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर जारी, कोटा में सड़क पर मगरमच्छ, जानिए मौसम अपडेट

आज इन इलाकों में बारिश के आसार

जयपुर मौसम केन्द्र के प्रवक्ता ने बताया कि पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में अभी मानसून सक्रिय रहेगा। अधिकतर भागों में बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि आज पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों भरतपुर, जयपुर कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मानसून सक्रिय रहने और बारिश जारी रहने की संभावना है।

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में नहीं थम रहा बारिश का दौर, 27 जुलाई तक मौसम को लेकर IMD का बिग अपडेट

कहां-कितनी हुई बारिश जानिए

मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों में अलवर, जयपुर, सीकर, सिरोही, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान सबसे ज्यादा बारिश सिरोही के माउंट आबू में 14 सेंटीमीटर हुई। राजसमंद के रेलमगरा में 12 सेंटीमीटर, जोधपुर फलोदी में 11, जयपुर के कोटपूतली में 10, और अलवर के बहरोड और श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में नौ सेंटीमीटर बारिश हुई है। फलौदी में 4.3, सीकर में 3.7 इंच बारिश हुई।
(एजेंसी से इनपुट के साथ)

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News