Rajasthan Weather News : बुरी तरह से तप रहा राजस्थान, बाड़मेर में 48 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, कई जिलों में लू का अलर्ट

137
Rajasthan Weather News : बुरी तरह से तप रहा राजस्थान, बाड़मेर में 48 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, कई जिलों में लू का अलर्ट

Rajasthan Weather News : बुरी तरह से तप रहा राजस्थान, बाड़मेर में 48 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, कई जिलों में लू का अलर्ट

जयपुर : राजस्थान में तपती गर्मी (Rajasthan Heat Wave Alert) से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित है। सूबे के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से लेकर 48.1 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। राज्य के पश्चिमी हिस्से के सभी जिलों में भीषण गर्मी और लू चलने से जनजीवन प्रभावित हुआ है। राज्य में सबसे गर्म बाड़मेर (Barmer Maximum Temprature) है, जहां अधिकतम तापमान 48.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग (IMD) ने इसकी जानकारी दी है। विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकतर हिस्सों में आगामी चार-पांच दिनों में भीषण लू के चलने की संभावना है।

बीकानेर, जालौर समेत अलग-अलग जिलों क्या रहा तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को बाड़मेर 48.1 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। वहीं जालौर में अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री, गंगानगर में 47.3 डिग्री, बीकानेर- पिलानी-फलोदी में 47.2-47.2 डिग्री, नागौर में 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चुरू में 46.9 डिग्री, कोटा-बूंदी-हनुमानगढ में 46.7-46.7 डिग्री, बारां में 46.3 डिग्री, जोधपुर-डूंगरपुर में 46-46 डिग्री रहा। सिरोही में 45.9 डिग्री, सवाईमाधोपुर-अलवर-करौली में 45.8-45.8 डिग्री, चित्तौड़गढ में 45.6 डिग्री और अन्य प्रमुख स्थानों में 45.1 डिग्री सेल्सियस से लेकर 43.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

अगले चार से 5 दिन लू का अलर्ट
IMD ने बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सो में बुधवार रात का तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकतर हिस्सों में आगामी चार-पांच दिनों में भीषण लू के चलने की संभावना है। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्सों के जोधपुर और बीकानेर संभाग के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की पूरी संभावना है।

इसके अलावा नागौर, पाली, शेखावटी के जिलों में भी भीषण लू की परिस्थिति रहेगी और यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्वी राजस्थान के अधिकतर जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है यानि लू और कहीं-कहीं भीषण लू की परिस्थिति बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि 15 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा, जिसके असर से राजस्थान में 16 मई से तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी होगी।
(एजेंसी से इनपुट के साथ)

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News