Rajasthan Weather : बढ़ती ठंड के बीच सर्द हवाओं का दौर जारी, तापमान पहुंचा जमाव बिंदु पर

78
Rajasthan Weather : बढ़ती ठंड के बीच सर्द हवाओं का दौर जारी, तापमान पहुंचा जमाव बिंदु पर

Rajasthan Weather : बढ़ती ठंड के बीच सर्द हवाओं का दौर जारी, तापमान पहुंचा जमाव बिंदु पर


Rajasthan Weather Update : राजस्थान में ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। चूरू में शून्य से 0.5 डिग्री नीचे और राजस्थान के पिलानी में 1.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। देश के उत्तर और पूर्वी हिस्से में रविवार को कोहरे की मोटी चादर छाई रही।

 

हाइलाइट्स

  • राजस्थान में कड़ाके की ठंड जारी
  • कई शहरों में पाला पड़ने के आसार
  • ट्रेनों को करना पड़ा रद्द
जयपुर : राजस्थान में शीतलहर जारी है। सर्द हवाओं के साथ कोहरा और धुंध सुबह देखने को मिल रही है। देशभर में जम्मू कश्मीर में सबसे ज्यादा ठंड बताई जा रही है लेकिन राजस्थान भी पीछे नहीं है। राज्य में ठंड से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। यहां पर बीते दो दिनों से तापमान में स्थिर दिखाई दे रहा है। चूरू में शून्य से 0.5 डिग्री नीचे और राजस्थान के पिलानी में 1.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। देश के उत्तर और पूर्वी हिस्से में रविवार को कोहरे की मोटी चादर छाई रही जिससे 480 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है, जहां न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

राजस्थान के राजभवन में अकबर से लेकर टीपू सुल्तान तक, जानिए ‘संविधान पार्क’ में क्यों मिली मुगलों को जगह

द्रश्यता का स्तर शून्य मीटर तक गिरा

मौसम विभाग के अनुसार बठिंडा और आगरा में द्रश्यता का स्तर शून्य मीटर तक गिर गया। पटियाला, चंडीगढ़, हिसार, अलवर, पिलानी, गंगानगर, लखनऊ और कूचबिहार में 25 मीटर और अमृतसर, लुधियाना, अंबाला, भिवानी, पालम (दिल्ली), फुर्सतगंज, वाराणसी, मेरठ,गया और धुबरी में द्रश्यता 50 मीटर रही है। जिससे हादसों के होने की अधिक सम्भावना है।
Rajasthan Weather : राजस्थान के चूरू में पाला पड़ने की संभावना, इन इलाको में भी बढ़ेगी ठंड

उत्तर भारत के कुछ हिस्सों के लिए ओरेंज अलर्ट

मौसम कार्यालय के मुताबिक द्रश्यता जब शून्य से 50 मीटर के बीच रह जाती है तो उस समय बहुत घना कोहरा होता है। वहीं 51 से 200 मीटर के बीच द्रश्यता की स्थिति में घना, 201 से 500 मीटर के बीच मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच द्रश्यता की स्थिति में हल्का कोहरा होता है। मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। वहां घने कोहरे, दिन में ठंड और शीतलहर की स्थिति बनी रहने की चेतावनी दी गई है।

राजस्थान में शुरू हुई 5 जी सुविधा, जानिए कैसे उठा सकते हैं सेवा का लाभ

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News