Rajasthan Vidhansabha में विधायक ने लहराई ‘भूचाल’ लाने वाली किताब, Ashok Gehlot और Sachin Pilot की अदावत से जुड़े हैं तार

12
Rajasthan Vidhansabha में विधायक ने लहराई ‘भूचाल’ लाने वाली किताब, Ashok Gehlot और Sachin Pilot की अदावत से जुड़े हैं तार

Rajasthan Vidhansabha में विधायक ने लहराई ‘भूचाल’ लाने वाली किताब, Ashok Gehlot और Sachin Pilot की अदावत से जुड़े हैं तार


जयपुर: सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायक खुशवीर सिंह जोजावर ने एक बार फिर कांग्रेस में गहलोत-पायलट की अदावत के जख्म को हरा कर दिया है। जाेजावर ने जुलाई 2020 में राजस्थान सरकार पर आए सियासी संकट पर एक किताब लिखी है। इस किताब का नाम है ‘मेमोरीज ऑफ माई दोज डेज’ यानी मेरे उन दिनों की यादें। मंगलवार 14 फरवरी को इस पुस्तक की एक प्रति उन्होंने विधानसभा में लहराई। इस दौरान जोजावर ने दावा किया कि जिस दिन इस किताब का विमोचन होगा, देश के लोकतंत्र में भूचाल आ जाएगा। जोजावर ने यह भी कहा कि “इसमें मैं भी गवाह हूं, मैं भी गुनाहगार हूं। इस किताब में मैंने जो लिखा है, सच्चाई को लिखा है।” मारवाड़ जंक्शन से विधायक खुशवीर सिंह ने कहा कि इस किताब का विमोचन किससे करवाना है, इसका निर्णय अभी तक वे नहीं ले पाए हैं। उचित समय पर उचित व्यक्ति से इस पुस्तक का विमोचन कराया जाएगा।

ऐसी घटनाएं हुईं तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा – खुशवीर सिंह

सदन में इन दिनों बजट भाषण पर वाद विवाद चल रहा है। इस दौरान जब खुशवीर सिंह की बोलने की बारी आई तो उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र को उन्होंने बहुत नजदीक से देखा है। उनके पिता भी 1967 में विधायक रहे हैं। इस लोकतंत्र में हम क्या शपथ लेते हैं और संविधान के नीचे हम क्या करते हैं। यह कोई नहीं जानता। जोजावर ने कहा कि इस 15वीं विधानसभा में उन्होंने अनुभव किया है कि पिछले तीन चार साल में जो घटनाएं घटी हैं। ऐसी घटनाएं होती रही तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। ऐसा मेरा दावा है।

Mantri Udailal Anjana के भतीजे ने दी थी मर्डर की सुपारी, 15 लाख रुपए में हुआ था मौत का सौदा, Rajasthan Police ने 2 को पकड़ा

जोजावर के खिलाफ भी दर्ज हुई थी एसीबी में प्राथमिकी

जुलाई 2020 में सचिन पायलट खेमे के विधायकों ने बगावती तेवर अपनाए थे। इससे राजस्थान में सियासी संकट आया था। सरकार बचाने के लिए अशोक गहलोत और उनके समर्थित विधायकों को 34 दिन तक होटलों में रहना पड़ा। इस दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप भी लगे। विधायकों की खरीद फरोख्त की कोशिश के आरोप में एसीबी ने तीन निर्दलीय विधायकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी जिनमें दौसा जिले के महवा से निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुड़ला, अजमेर जिले के किशनगढ़ से निर्दलीय विधायक सुरेश टांक और पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन से निर्दलीय विधायक खुशवीर सिंह जोजावर का नाम शामिल था। अगस्त 2020 में सियासी संकट टलने के बाद यह मामला भी आगे नहीं बढ़ा।
रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़

Valentine’s Day पर MLA रूपाराम मुरावतिया ने PM Modi के लिए गाया गाना

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News