rajasthan startup: राजस्थान के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने की तैयारी | Preparing to strengthen the startup ecosystem of Rajasthan | Patrika News h3>
पाइनलैबस ने राजस्थान वेंचर कैपिटल फण्ड ( Rajasthan Venture Capital Fund ) आरवीसीएफ कि पोर्टफोलियो कंपनी मौसम्बी, जो कि एक फिनटेक स्टार्टअप ( startup ) है, में निवेश किया है। इस सौदे में पाइन लैब्स द्वारा मौसम्बी का वैल्यूएषन ( rajasthan startup ) 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर पर किया गया है।
जयपुर
Published: April 20, 2022 09:33:31 am
पाइनलैबस ने राजस्थान वेंचर कैपिटल फण्ड आरवीसीएफ कि पोर्टफोलियो कंपनी मौसम्बी, जो कि एक फिनटेक स्टार्टअप है, में निवेश किया है। इस सौदे में पाइन लैब्स द्वारा मौसम्बी का वैल्यूएषन 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर पर किया गया है। आरवीसीएफ और सिडबी वेंचर ने जो कि मौसम्बी में संस्थागत निवेशक थे, अब अपनी हिस्सेदारी का पूर्णतया विनिवेश कर दिया है। इस विनिवेश से सिडबी को 5.25 करोड़ रुपए के मूल निवेश के एवज में 101 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं, जो कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस महत्वपूर्ण विनिवेश पर आरवीसीएफ की चेयरपर्सन अर्चना सिंह ने कहा कि इस विनिवेश से राज्य के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी तथा निवेशकों का स्टार्टअप्स के प्रति रुझान बढ़ेगा। इस विनिवेश से आरवीसीएफ को अपने नए फंड को लॉन्च करने में भी सहायता मिलेगी। कंपनी नए स्टार्टअप्स के बिजनेस मॉडल तथा प्रोमोटरों के अनुभव तथा प्रतिभा के आंकलन के बाद अपने निवेश सम्बन्धी निर्णय करती है तथा मोसम्बी में निवेश भी इन्ही मापदंडो पर आधारित एक निर्णय था। भविष्य में भी कुछ और आकर्षक विनिवेश किए जा सकते है। आरवीसीएफ राज्य समर्थित वेंचर फंड है, वर्तमान में राजस्थान और अन्य कम आय वाले राज्यों पर विशेष ध्यान देने के साथ 44 पोर्टफोलियो कंपनियों में प्रबंधन और निवेश के तहत 3 फंड हैं, जो रिटर्न के साथ प्रभाव पैदा करने के उद्देश्य से एसएमई स्पेस में निवेश पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
rajasthan startup: राजस्थान के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने की तैयारी
आरवीसीएफ के अन्य प्रमुख निवेशों में वुडनस्ट्रीट फर्निचर, मेडकॉर्ड्स, एलिक्सिया टेक, क्रिमांशी, फ्रेशोकार्ट्ज, फैब्रिकलोर आदि शामिल हैं। मोसम्बी भुगतान समाधान कंपनी है, जो की भारत समेत छह अन्य देशों में ऑफलाइन और ऑनलाइन व्यापारियों के लिए क्यूरेटेड मर्चेंट समाधान मंच प्रदान करती है। कॉर्पोरेट ग्राहकों के अलावा, लगभग 1 मिलियन एसएमई व्यापारियों और विभिन्न सरकारी विभागों का एक बड़ा आधार वर्तमान में मोसम्बी के समाधानों का उपयोग उनके डिजिटलीकरण के लिए करता है। 2020 में, मोसंबी को टैप एंड पे भुगतान के लिए भारत का पहला प्रमाणन प्राप्त हुआ। फरवरी 2022 मेंए मोसंबी ने डिजिटल भुगतान और ईएमआई प्रौद्योगिकी मंच बेनो के अधिग्रहण की घोषणा की थी।
अगली खबर

पाइनलैबस ने राजस्थान वेंचर कैपिटल फण्ड ( Rajasthan Venture Capital Fund ) आरवीसीएफ कि पोर्टफोलियो कंपनी मौसम्बी, जो कि एक फिनटेक स्टार्टअप ( startup ) है, में निवेश किया है। इस सौदे में पाइन लैब्स द्वारा मौसम्बी का वैल्यूएषन ( rajasthan startup ) 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर पर किया गया है।
जयपुर
Published: April 20, 2022 09:33:31 am
पाइनलैबस ने राजस्थान वेंचर कैपिटल फण्ड आरवीसीएफ कि पोर्टफोलियो कंपनी मौसम्बी, जो कि एक फिनटेक स्टार्टअप है, में निवेश किया है। इस सौदे में पाइन लैब्स द्वारा मौसम्बी का वैल्यूएषन 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर पर किया गया है। आरवीसीएफ और सिडबी वेंचर ने जो कि मौसम्बी में संस्थागत निवेशक थे, अब अपनी हिस्सेदारी का पूर्णतया विनिवेश कर दिया है। इस विनिवेश से सिडबी को 5.25 करोड़ रुपए के मूल निवेश के एवज में 101 करोड़ रुपए प्राप्त हुए हैं, जो कि एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इस महत्वपूर्ण विनिवेश पर आरवीसीएफ की चेयरपर्सन अर्चना सिंह ने कहा कि इस विनिवेश से राज्य के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी तथा निवेशकों का स्टार्टअप्स के प्रति रुझान बढ़ेगा। इस विनिवेश से आरवीसीएफ को अपने नए फंड को लॉन्च करने में भी सहायता मिलेगी। कंपनी नए स्टार्टअप्स के बिजनेस मॉडल तथा प्रोमोटरों के अनुभव तथा प्रतिभा के आंकलन के बाद अपने निवेश सम्बन्धी निर्णय करती है तथा मोसम्बी में निवेश भी इन्ही मापदंडो पर आधारित एक निर्णय था। भविष्य में भी कुछ और आकर्षक विनिवेश किए जा सकते है। आरवीसीएफ राज्य समर्थित वेंचर फंड है, वर्तमान में राजस्थान और अन्य कम आय वाले राज्यों पर विशेष ध्यान देने के साथ 44 पोर्टफोलियो कंपनियों में प्रबंधन और निवेश के तहत 3 फंड हैं, जो रिटर्न के साथ प्रभाव पैदा करने के उद्देश्य से एसएमई स्पेस में निवेश पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
rajasthan startup: राजस्थान के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने की तैयारी
आरवीसीएफ के अन्य प्रमुख निवेशों में वुडनस्ट्रीट फर्निचर, मेडकॉर्ड्स, एलिक्सिया टेक, क्रिमांशी, फ्रेशोकार्ट्ज, फैब्रिकलोर आदि शामिल हैं। मोसम्बी भुगतान समाधान कंपनी है, जो की भारत समेत छह अन्य देशों में ऑफलाइन और ऑनलाइन व्यापारियों के लिए क्यूरेटेड मर्चेंट समाधान मंच प्रदान करती है। कॉर्पोरेट ग्राहकों के अलावा, लगभग 1 मिलियन एसएमई व्यापारियों और विभिन्न सरकारी विभागों का एक बड़ा आधार वर्तमान में मोसम्बी के समाधानों का उपयोग उनके डिजिटलीकरण के लिए करता है। 2020 में, मोसंबी को टैप एंड पे भुगतान के लिए भारत का पहला प्रमाणन प्राप्त हुआ। फरवरी 2022 मेंए मोसंबी ने डिजिटल भुगतान और ईएमआई प्रौद्योगिकी मंच बेनो के अधिग्रहण की घोषणा की थी।
अगली खबर