Rajasthan Power crisis : गर्मी में गहराया बिजली संकट, एक दिन में 375 लाख यूनिट बिजली कटौती | RAJASTHAN POWER CRISIS POWER CUTS START | Patrika News h3>
Rajasthan Power crisis जयपुर। भीषण गर्मी को चलते अचानक बढ़ी मांग ने ऊर्जा विभाग के हाथपैर फूला दिए है। अचानक बढ़ी मांग के चलते बिजली संकट गहराया गया है। Power cuts start एक दिन में इस समय बिजली की डिमांड 13700 मेगावाट के पार हो गई है।
जयपुर
Published: April 25, 2022 01:23:28 pm
Rajasthan Power crisis जयपुर। भीषण गर्मी को चलते अचानक बढ़ी मांग ने ऊर्जा विभाग के हाथपैर फूला दिए है। अचानक बढ़ी मांग के चलते बिजली संकट गहराया गया है। Power cuts start एक दिन में इस समय बिजली की डिमांड 13700 मेगावाट के पार हो गई है। इस बीच प्रदेश में बिजली कटौती शुरू हो गई है।
तीनों डिस्कॉम्स में आज 375 यूनिट बिजली कटौती होगी। ऐसे में शहरी क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय एक से डेढ़ घंटे कटौती होगी, हालांकि अभी जिला व संभाग मुख्यालय में कटौती नहीं की जार रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 4 घंटे बिजली कटौती की तैयारी है। मौसम के साथ ही बिजली उत्पादन व बिजली की मांग के आधार पर रोजाना कटौती का आंकलन किया जाएगा। वहीं बिजली संकट के साथ ही दूसरी ओर कोयला संकट भी खड़ा है। रोजाना 27 रैक कोयले की जरूरत है, जिसमें सिर्फ 20 रैक ही कोयला मिल पा रहा है।
ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष अप्रेल में बिजली डिमांड का 38 साल का रिकॉर्ड टूटा है। प्रदेश में एक दिन में डिमांड 13700 मेगावाट को पार कर गई, जबकि आपूर्ति एक हज़ार मेगावाट कम है। इसे देखते हुए सोमवार को 375 लाख यूनिट बिजली कटौती होगी। वहीं ऊर्जा विभाग ने सभी बिजली कंपनियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए है।
Rajasthan Power crisis : गर्मी में गहराया बिजली संकट, एक दिन में 375 लाख यूनिट बिजली कटौती
उत्पादन निगम की 4 यूनिटें बंद
प्रदेश में उत्पादन निगम की कोयला आधारित 7580 मेगावाट क्षमता की इकाइयां है। इनमें से अभी रोजाना 6210 मेगावाट उत्पादन हो रहा है। जबकि 4 यूनिटें अभी भी बंद पड़ी है। ये यूनिटें आवश्यक तकनीकी मेंटेनेन्स के लिए बंद कर रखी है।
ये यूनिटें बंद..
— कालीसिंध पावर प्लांट की 600 मेगावाट क्षमता इकाई
— सूरतगढ़ की 250 मेगावाट क्षमता की इकाइ
— कोटा की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई
— सूरतगढ़ सुपरक्रिटिकल की 660 मेगावाट की इकाई
कोयला संकट भी…
राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अधिकारियों की मानें तो कोल इंडिया की ओर से प्रतिदिन कोयले की 11.33 रैक के अनुपात में 10.5 रैक की आपूर्ति करवाई जा रही है। उत्पादन निगम की कोल आधारित 7580 मेगावाट की इकाइयों से विद्युत उत्पादन के लिए हर दिन कोयले की 27 रैक की जरूरत है। एक रैक में 4 हजार टन कोयला आता है। यानि, हर दिन 1 लाख 8 हजार टन कोयले की जरूरत है। जबकि अभी 20 रैक ही कोयला मिल पा रहा है। अभी भी 7 रैक कोयले की जरूरत है।
कब कितना विद्युत उत्पादन
— वर्ष 2020-21 में 29141 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन
— वर्ष 2021-22 में 34287.28 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन
— वर्ष 2021 में जनवरी से अप्रेल माह तक 10718.85 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन
— वर्ष 2022 में जनवरी से 23 अप्रेल, 2022 तक 8889.51 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया जा चुका है।
अगली खबर

Rajasthan Power crisis जयपुर। भीषण गर्मी को चलते अचानक बढ़ी मांग ने ऊर्जा विभाग के हाथपैर फूला दिए है। अचानक बढ़ी मांग के चलते बिजली संकट गहराया गया है। Power cuts start एक दिन में इस समय बिजली की डिमांड 13700 मेगावाट के पार हो गई है।
जयपुर
Published: April 25, 2022 01:23:28 pm
Rajasthan Power crisis जयपुर। भीषण गर्मी को चलते अचानक बढ़ी मांग ने ऊर्जा विभाग के हाथपैर फूला दिए है। अचानक बढ़ी मांग के चलते बिजली संकट गहराया गया है। Power cuts start एक दिन में इस समय बिजली की डिमांड 13700 मेगावाट के पार हो गई है। इस बीच प्रदेश में बिजली कटौती शुरू हो गई है।
तीनों डिस्कॉम्स में आज 375 यूनिट बिजली कटौती होगी। ऐसे में शहरी क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय एक से डेढ़ घंटे कटौती होगी, हालांकि अभी जिला व संभाग मुख्यालय में कटौती नहीं की जार रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में करीब 4 घंटे बिजली कटौती की तैयारी है। मौसम के साथ ही बिजली उत्पादन व बिजली की मांग के आधार पर रोजाना कटौती का आंकलन किया जाएगा। वहीं बिजली संकट के साथ ही दूसरी ओर कोयला संकट भी खड़ा है। रोजाना 27 रैक कोयले की जरूरत है, जिसमें सिर्फ 20 रैक ही कोयला मिल पा रहा है।
ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष अप्रेल में बिजली डिमांड का 38 साल का रिकॉर्ड टूटा है। प्रदेश में एक दिन में डिमांड 13700 मेगावाट को पार कर गई, जबकि आपूर्ति एक हज़ार मेगावाट कम है। इसे देखते हुए सोमवार को 375 लाख यूनिट बिजली कटौती होगी। वहीं ऊर्जा विभाग ने सभी बिजली कंपनियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए है।
Rajasthan Power crisis : गर्मी में गहराया बिजली संकट, एक दिन में 375 लाख यूनिट बिजली कटौती
उत्पादन निगम की 4 यूनिटें बंद
प्रदेश में उत्पादन निगम की कोयला आधारित 7580 मेगावाट क्षमता की इकाइयां है। इनमें से अभी रोजाना 6210 मेगावाट उत्पादन हो रहा है। जबकि 4 यूनिटें अभी भी बंद पड़ी है। ये यूनिटें आवश्यक तकनीकी मेंटेनेन्स के लिए बंद कर रखी है।
ये यूनिटें बंद..
— कालीसिंध पावर प्लांट की 600 मेगावाट क्षमता इकाई
— सूरतगढ़ की 250 मेगावाट क्षमता की इकाइ
— कोटा की 210 मेगावाट क्षमता की इकाई
— सूरतगढ़ सुपरक्रिटिकल की 660 मेगावाट की इकाई
कोयला संकट भी…
राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अधिकारियों की मानें तो कोल इंडिया की ओर से प्रतिदिन कोयले की 11.33 रैक के अनुपात में 10.5 रैक की आपूर्ति करवाई जा रही है। उत्पादन निगम की कोल आधारित 7580 मेगावाट की इकाइयों से विद्युत उत्पादन के लिए हर दिन कोयले की 27 रैक की जरूरत है। एक रैक में 4 हजार टन कोयला आता है। यानि, हर दिन 1 लाख 8 हजार टन कोयले की जरूरत है। जबकि अभी 20 रैक ही कोयला मिल पा रहा है। अभी भी 7 रैक कोयले की जरूरत है।
कब कितना विद्युत उत्पादन
— वर्ष 2020-21 में 29141 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन
— वर्ष 2021-22 में 34287.28 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन
— वर्ष 2021 में जनवरी से अप्रेल माह तक 10718.85 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन
— वर्ष 2022 में जनवरी से 23 अप्रेल, 2022 तक 8889.51 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन किया जा चुका है।
अगली खबर