Rajasthan Politics: ‘गजेंद्र सिंह शेखावत जल्द जा सकते हैं जेल’, ‘रावण’ वाले कमेंट पर सीएम गहलोत का पलटवार

18
Rajasthan Politics: ‘गजेंद्र सिंह शेखावत जल्द जा सकते हैं जेल’, ‘रावण’ वाले कमेंट पर सीएम गहलोत का पलटवार

Rajasthan Politics: ‘गजेंद्र सिंह शेखावत जल्द जा सकते हैं जेल’, ‘रावण’ वाले कमेंट पर सीएम गहलोत का पलटवार

जयपुर: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। केंद्रीय मंत्री के हाल ही में एक बयान दिया जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ‘राजस्थान की राजनीति का रावण’ कहा था। जिस पर सियासी घमासान तेज होने लगा है। गजेंद्र सिंह शेखावत के इस कमेंट को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री शेखावत ‘जल्द ही संजीवनी घोटाला मामले में जेल जा सकते हैं।’

गजेंद्र सिंह के दोस्त जेल में बैठे हैं- बोले सीएम गहलोत

अशोक गहलोत ने कहा, गजेंद्र सिंह के दोस्त जेल में बैठे हैं। वो भी कभी भी जेल जा सकते हैं। गजेंद्र सिंह शेखावत और अन्य बीजेपी नेता अब मुझे गाली दे रहे। वह कह रहे हैं कि अशोक गहलोत ‘रावण’ की तरह है। लेकिन भाई गजेंद्र सिंह शेखावत, आपने पैसे लूटे, आपके दोस्त जेल में हैं। आप कभी भी जेल जा सकते हैं, ऐसी स्थिति है। गहलोत ने यह भी कहा कि शेखावत कहते हैं कि वह आरोपी नहीं हैं। जब आप आरोपी नहीं हैं तो आप जमानत के लिए हाईकोर्ट क्यों गए?

‘वसुंधरा सरकार में हुए करप्शन पर कार्रवाई की मांग कांग्रेस विरोधी कैसे?’ अपनी बात पर अड़े पायलट का गहलोत पर निशाना

‘संजीवनी घोटाले के पीड़ितों को पैसा लौटाएंगे तो मैं आपको राम कहूंगा’

सीएम गहलोत ने आगे ये भी कहा कि गजेंद्र सिंह शेखावत को या तो नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए, या फिर प्रधानमंत्री को ऐसे भ्रष्ट मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए। आप अपनी संपत्ति बेचकर संजीवनी घोटाले के पीड़ितों को पैसा लौटाएंगे तो मैं आपको राम कहूंगा। बीजेपी मुझ पर चाहे जितने पत्थर फेंके, मैं उनका इस्तेमाल स्कूल और अस्पताल बनाने में करूंगा, यह मेरी सोच है।

तुम राम बन जाओ लेकिन गरीबों का पैसा तो चुकाओ… शेखावत के ‘राजनीति के रावण’ पर CM अशोक गहलोत का पलटवार

क्या कहा था गजेंद्र सिंह शेखावत ने

इससे पहले गुरुवार को गजेंद्र सिंह शेखावत ने चित्तौड़गढ़ में एक रैली के दौरान गहलोत और राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने अपने भाषण के अंत में कहा था, अगर आप राजस्थान की राजनीति के रावण अशोक गहलोत के शासन को खत्म करना चाहते हैं, तो हाथ उठाएं। राजस्थान में ‘राम राज्य’ की स्थापना के लिए संकल्प लें।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News