Rajasthan News: 25 से 50 रुपए तक में कर सकेंगे जंगल की सैर, जानिए उदयपुर में चल पड़ी ऐसी कौन सी ट्रेन

17
Rajasthan News: 25 से 50 रुपए  तक में कर सकेंगे जंगल की सैर, जानिए उदयपुर में चल पड़ी ऐसी कौन सी ट्रेन

Rajasthan News: 25 से 50 रुपए तक में कर सकेंगे जंगल की सैर, जानिए उदयपुर में चल पड़ी ऐसी कौन सी ट्रेन

उदयपुर : राजस्थान का उदयपुर झीलों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध है। इस शहर की अनूठी सुंदरता पर्यटकों के दिल में एक विशेष पहचान बनाए हुए हैं। इसी के चलते उदयपुर में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नई शुरुआत की गई है। शहर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां अब महाराणा प्रताप एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी गई है, जो लोगों को जंगल और गुलाब बाग की सैर करवाएगी। इसकी शुरुआत 12 जून को विधिवत पूजा अर्चना के बाद हो गई है।

इतनी राशि में ट्रेन से कर सकेंगे जंगल की सैर

पर्यटकों को लुभाने के लिए उदयपुर नगर निगम की ओर से यह अनूठी शुरुआत की गई है। जिसके तहत पर्यटक महाराणा प्रताप एक्सप्रेस ट्रेन से उदयपुर के ऑक्सीजन हब कहे जाने वाले गुलाब बाग की सैर कर सकेंगे। इसके लिए नगर निगम ने बुकिंग काउंटर शुरू कर दिया है। इस दौरान पर्यटक 25 से 50 में पूरे जंगल की सैर करने का मौका मिलेगा। इस दौरान पर्यटक गुलाब बाग जंगल के दिलकश नजारों का लुत्फ उठा सकेंगे।

7 साल के बाद वापस मिली पर्यटकों को सौगात

उदयपुर नगर निगम के गेराज समिति अध्यक्ष मनोहर चौधरी ने बताया कि गुलाब बाग के लिए 7 साल पहले अरावली एक्सप्रेस के नाम से ट्रेन चलाई जाती थी। लेकिन उस समय ट्रेन पुरानी होने के कारण कई बार हादसे हुए। जिनमें कई बच्चे घायल हुए। इसके चलते उस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया। लेकिन साढ़े 3 साल पहले इस प्रोजेक्ट को वापस शुरू किया गया। जिसके तहत महाराणा प्रताप एक्सप्रेस के नाम से नई ट्रेन बन कर आई।जिसके ट्रायल के बाद इसकी शुरुआत कर दी गई है। इसके अलावा पहले के पुराने ट्रैक को हटाकर नए सिरे से ट्रैक बनाया गया है। अब इस ट्रेन से बच्चे और पर्यटक गुलाब बाग के सफर का पूरा आनंद उठा सकेंगे।

Rajasthan Politics :इस महिला विधायक की वजह से आज मैं मुख्यमंत्री… जानिए किसके बारे में ऐसा बोले CM गहलोत

150 पर्यटक कर सकेंगे ट्रेन का सफर

प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि नई ट्रेन में 150 यात्री बैठ कर गुलाब बाग के अद्भुत नजरों का लुफ्त उठा सकेंगे। इस ट्रेन को चलाने के लिए पेट्रोल या डीजल की आवश्यकता नहीं होती है। यह ट्रेन सीएनजी गैस से संचालित होती हैं। इसके कारण किसी प्रकार का वायु प्रदूषण भी इस ट्रेन से नहीं होता है। इस ट्रेन में दो डिब्बे लगाए गए हैं। जिसमें 150 यात्री बैठकर सफर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेन में सफर के लिए 3 से 12 साल तक के बच्चों के लिए 25 रूपए का टिकट निर्धारित किया गया है। इसके अलावा अधिक आयु वर्ग के लोगों को 50 रूपए का भुगतान करना होगा। इसी तरह विदेशी पर्यटक के बच्चों के लिए 100 रुपए और अधिक आयु वर्ग के लिए 200 रूपए का चार्ज देना होगा। इस शुल्क में जीएसटी भी जोड़ा जाएगा।

इन जगहों को देखने का मिलेगा आनंद

प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि गुलाब बाग के अंदर ट्रेन का करीब सवा किलोमीटर का ट्रैक बनाया गया है। जिसके सफर को पूरा करने में करीब 30 मिनट लगेंगे। ट्रेन के सफर में पर्यटकों को ऐतिहासिक कमल तलाई के नजारे भी देखने को मिलेंगे। जहां पर्यटक बोटिंग कर सकेंगे। इसके बाद पर्यटक प्रदेश का सबसे बड़ा बर्ड पार्क भी देख पाएंगे। इस दौरान अमरूद की बाड़ी भी देखने को मिलेगी। जहां पर्यटकों को ऐसे पेड़, जो 300 साल से ज्यादा पुराने है। उन्हें भी देखने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट के तहत आगामी दिनों में एक टनल भी तैयार किए जाने की योजना भी शामिल है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News