Rajasthan News: स्कूल गर्ल्स को बनाता था रेप का शिकार, हेड मास्टर कटारा के गुनाहों की आज खुलेगी डायरी

12
Rajasthan News: स्कूल गर्ल्स को बनाता था रेप का शिकार, हेड मास्टर कटारा के गुनाहों की आज खुलेगी डायरी

Rajasthan News: स्कूल गर्ल्स को बनाता था रेप का शिकार, हेड मास्टर कटारा के गुनाहों की आज खुलेगी डायरी

डूंगरपुर : प्रदेश में बढ़ते रेप के मामलों के बीच आज डूंगरपुर में एक चर्चित मामले में कोर्ट फैसल सुनाएगी। यहां बच्चियों को छुट्टियों में भी स्कूल बुलाकर रेप करने के मामले पॉक्सो कोर्ट में सुनवाई होगी। इस मामले में गिरफ्तार सरकारी स्कूल के हेड मास्टर रमेश चंद्र कटारा को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने कोर्ट में आरोपी हेड मास्टर के खिलाफ सबूतों को पेश करनी की पूरी तैयारी कर ली है। इस दौरान आरोपी हेड मास्टर ने उसके मोबाइल से बच्चियों के अश्लील फोटो डिलीट कर दिए थे। लेकिन पुलिस ने एक्सपर्ट की मदद से इन डाटा को वापस रिकवर कर लिया है। आरोपी हेड मास्टर के मोबाइल से रिकवर हुए डाटा में कई आपत्तिजनक और चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

15 सो पेजों की तैयार की गई चार्जशीट

बता दें कि सरकारी स्कूल के हेड मास्टर की ओर से बच्चियों के साथ दरिंदगी के मामले को लेकर पिछले दिनों जमकर बवाल हुआ। इस पर डूंगरपुर एसपी कुंदन कवरिया ने मामले की गंभीरता को लेते हुए विशेष टीम का गठन किया। उन्होंने इस मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लिया ताकि जल्द से जल्द सुनवाई होने के बाद फैसला आ सके। उधर, डीएसपी राकेश शर्मा ने बताया कि आरोपी को गत 3 जून को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 1500 पेज की चार्जशीट तैयार की है। इनमें 1000 पेजों में कॉल और मोबाइल लोकेशन संबंधी डिटेल है। जिसमें पुष्टि हुई है कि वह छुट्टियों के दिन भी अपने गांव से स्कूल जाता और छात्राओं को बुलाता था। उन्होंने बताया कि हेड मास्टर के मोबाइल रिकवर होने के बाद फोन में और भी कई आपत्तिजनक चीजें मिली है।

पुलिस ने हेड मास्टर के मोबाइल से डाटा रिकवर किए

इस दौरान आरोपी हेड मास्टर कटारा बच्चियों को छुट्टी के दिन स्कूल में बुलाकर उन्हें अपनी हवस का शिकार बनाता था। इसके साथ वह उनके अश्लील फोटो भी अपने मोबाइल से लेता था। लेकिन बाद में मामला उजागर पर उसने अपने मोबाइल से इन फोटो को डिलीट कर दिया। इस पर पुलिस ने फॉरेंसिक लैब के एक्सपर्ट की मदद से हेड मास्टर के मोबाइल से डिलीट किए गए डाटा और फोटोज को पूरी तरह रिकवर लिया है। इस दौरान जो फोटो उसमें सामने आए हैं। वे हेड मास्टर के घर के हैं। यहां पर ही वह घिनौनी वारदात को अंजाम देता था। इसके अलावा पुलिस चालान में मेडिकल रिपोर्ट, छात्राओं के बयान और इस केस से जुड़े हुए अहम सबूतों को भी शामिल किया है। जो आज कोर्ट में पेश किए जाएंगे।

राजस्थान के इस जिले का पोर्नोग्राफी में पहला नंबर, राज्य के आंकड़े जानकर शर्मसार हो जाएंगे आप

छुट्टियों में बच्चों को बुलाकर करता था रेप

बता दें कि हेड मास्टर रमेश चंद कटारा के दिल दहला देने वाली इस वारदात के बाद समूचे राज्य में हड़कंप मच गया। आरोपी कटारा ने अपने ही स्कूल की 8 से 12 साल की बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाया। इस दौरान आरोपी कटारा इन बच्चियों को छुट्टियों के दिन भी स्कूल बुलाता था। जहां वह उनके साथ रेप करता था। इस दौरान वह छात्राओं को डराता-धमकाता रहता था। इस मामले में पीड़ित 8 छात्राओं ने हिम्मत करके अपने परिजनों को मामले की सूचना दी। जिस पर मामला उजागर हुआ और परिजनों ने काफी हंगामा किया। इस दौरान पुलिस ने हेड मास्टर कटारा के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गत 3 जून को गिरफ्तार कर लिया।

Manipur Viral Video: मणिपुर वायरल वीडियो में सख्त एक्शन, छठा आरोपी भी गिरफ्तार

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News