Rajasthan News : नाराणियां पर फायरिंग के लिए बुलाए थे दिल्ली से शूटर, रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे ‘डीके’ को ऐसे दबोचा पुलिस ने h3>
Jaipur News : राजस्थान में रोहित गोदारा गैंग लगातार सक्रीय नजर आ रही है। हाल ही में 5 करोड़ रुपये की फिरौती का मांगने का मामला सामने आया था। जिसमें हरजेश नाराणियां पर फायरिंग के लिए दिल्ली से दो शूटर बुलाए थे। पुलिस ने रोहित के सबसे सक्रीय सदस्य डीके को गिरफ्तार कर लिया है।
जयपुर : जयपुर कमिश्नरेट की सीटीएस टीम को बड़ी सफलता मिली है। इस दौरान पुलिस रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय गुर्गे दिलीप उर्फ डीके यादव को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है। आरोपी यादव के खिलाफ राजस्थान के कई जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस बदमाश यादव की तलाश कर रही थी। वहीं बदमाश पर जयपुर जिला पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था।जयपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि वांछित इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर डीसीपी क्राइम को विशेष निर्देश दिए गए थे। इस दौरान सीएसटी इंस्पेक्टर बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम देते हुए गोदारा गैंग के गुर्गे डीके यादव को पुलिस ने सांगानेर थाना इलाके से दबोच लिया। इस कार्रवाई के लिए डीसीपी जेस्ठा मैत्रायी के सुपरविजन में इंस्पेक्टर बनवारी लाल मीणा, सब इंस्पेक्टर द्वारका प्रसाद व एएसआई महिपाल सिंह के रूप एक टीम का गठन किया गया था। जिन्होंने इस कार्रवाई को अंजाम देते हुए बदमाश को दबोचा हैं।
स्टेचू सर्किल से दबोचा बदमाश
डीके यादव को गोदारा गैंग के गुर्गे डीके यादव को दबोचने के लिए सीएसटी की टीम लगातार आरोपी को ट्रेस करने में लगी हुई थी। काफी प्रयासों के बाद भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। इस दौरान टीम के सब इंस्पेक्टर द्वारका प्रसाद व एएसआई महिपाल सिंह को बदमाश यादव के स्टेचू सर्किल की तरफ होने की जानकारी मिली। इस पर सीएसटी की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। जहां पुलिस ने जाल बिछाकर बदमाश यादव को स्टेचू सर्किल से दबोच लिया। इसके बाद आरोपी को सांगानेर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस ने लागू किया पुराना फार्मूला तो इन नेताओं को नहीं मिलेगी टिकट!
5 करोड रुपए की फिरौती मांगी थी रोहित गोदारा ने
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि गैंग के सरगना रोहित गोदारा ने गत दिनों सांगानेर निवासी हरजेश नराणिया को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी देते हुए 5 करोड रुपए की फिरौती मांगी। इसको लेकर पीड़ित ने पुलिस थाने में गत 10 दिसंबर 2022 को मामला दर्ज करवाया था। इससे खफा होकर सरगना रोहित गोदारा ने डीके यादव के साथ दो शूटर से पीड़ित पर फायरिंग करने की योजना बनाई। जिसको लेकर बदमाशों ने 16 फरवरी 2023 को नरानियां पर फायरिंग की घटना को अंजाम देने की कोशिश भी की। लेकिन पुलिस जाब्ते के मौजूद होने के कारण वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए थे। Rajasthan Politics: गहलोत और पायलट की ‘फाइट’ में किसकी लगेगी लॉटरी? राजस्थान कांग्रेस में सीएम फेस की रेस में ये नाम
गोदारा की गैंग का सक्रिय सदस्य हैं डीके यादव गिरफ्तार
बदमाश डीके यादव रोहित गोदारा गैंग का सबसे सक्रिय सदस्य है। यादव ने हरजेश पर हमला करने के लिए दिल्ली से दो शूटर्स धर्मेंद्र और मनीष उर्फ कबूतर को जयपुर बुलाया था। इस दौरान यादव ने अपने दोस्त युद्धवीर सिंह के पास इन दोनों शूटर्स को ठहराया। जहां चार पिस्टल, आठ मैगजीन व 40 राउंड उपलब्ध करवाएं। इस दौरान दोनों शूटर्स को हथियार उपलब्ध कराने के साथ-साथ पिस्टल चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। हालांकि पुलिस जाब्ते की मौजूदगी के कारण आरोपी हरजेश नरणिया पर फायरिंग नहीं कर पाए। इसके बाद दोनों शूटर वापस दिल्ली लौट गए। इस मामले की भनक लगने के बाद पुलिस ने 4 दिन बाद दोनों शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया। वहीं अब तक पुलिस ने 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है।
Rajasthan Politics: सचिन पायलट पर खुलकर विरोध में आये गहलोत गुट के मंत्री-विधायक,कहा सरकार रिपीट नहीं हो इसकी सुपारी ली गई
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews