Rajasthan News: दहेज के लोभी पति की हैवानियत, पत्नी का करवाया गैंगरेप, इंटरनेट पर पोर्न वीडियो वायरल करने की दी धमकी

178
Rajasthan News: दहेज के लोभी पति की हैवानियत, पत्नी का करवाया गैंगरेप, इंटरनेट पर पोर्न वीडियो वायरल करने की दी धमकी

Rajasthan News: दहेज के लोभी पति की हैवानियत, पत्नी का करवाया गैंगरेप, इंटरनेट पर पोर्न वीडियो वायरल करने की दी धमकी

भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर में एक चौंकाने वाली घटना का खुलासा हुआ है। यहां एक शख्स को दहेज़ में डेढ़ लाख रूपये और बुलेट बाइक नहीं मिली,तो उसने अपनी ही पत्नी के खिलाफ एक खौफनाक कदम उठा डाला। पति ने अपने दो रिश्तेदारों को बुलाकर अपने ही सामने पत्नी के साथ दुष्कर्म करवाया। इतना ही नहीं, मोबाइल से उसका पोर्न वीडियो भी बना लिया। इसके बाद आरोपी पति ने पत्नी को कहा कि तेरे परिजनों ने दहेज़ नहीं दिया , इसलिए अब इस वीडियो को यूटयूब पर डालकर उस रुपये को वहां से ले लूंगा।

जानिए क्या है पूरा मामला
मामला कामां थाना इलाके का है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के साथ अपने जीजा और दो अन्य लोगों से दुष्कर्म करवाया। इस पूरी वारदात का वीडियो पति ने खुद अपने मोबाइल से बनाया । इसके बाद पत्नी को इसे वायरल करने की धमकी भी दी। मिली जानकारी के अनुसार पति पत्नी से दहेज लाने की मांग कर रहा था , लेकिन जब दहेज़ की मांग पूरी नहीं हो सकी, तो पति ने अपनी पत्नी के साथ घिनौनी करतूत करवा डाली ।

ससुराल वाले कर रहे थे दहेज के लिए परेशान
पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद बताया कि मेरी शादी 25 मई 2019 में हरियाणा के पुन्हाना इलाके में हुई थी । शादी के बाद से ही मेरे ससुराल वाले दहेज़ के लिए मुझे परेशान कर रहे थे । ससुराल वाले शादी के बाद से ही डेढ़ लाख रुपये और एक बुलेट मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे । जब ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं की गयी, तो ससुराल वाले शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने लगे। मुझे घर से भगा दिया था, जिसके बाद में अपने मां के घर में रह रही थी।

राजस्थान : फसल कुटाई के बदले अनाज लेने पहुंचा शख्स, महिला को अकेला देखा, तो किया रेप

महिला को दोबारा पीहर लेने आया पति, फिर करवाया गैंगरेप
महिला के घर आने के करीब 6 महीने बाद पति उसके घर पहुंचा और उसे बहला फुसला अपने साथ ले गया था । इसके बाद महिला के पति ने अपने जीजा और एक अन्य व्यक्ति को घर पर बुलाया। दोनों ने महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसके पति ने उसका वीडियो बनाया । घटना के बाद महिला के पति ने कहा कि इस तरह के वीडियो हम तेरे साथ बनाकर एक सोशल मीडिया के चैनल पर डालेंगे, जिससे दहेज़ के पैसों की भरपाई होगी। इस तरह आरोपियों ने महिला के साथ कई बार वीडियो बनाए।

पीड़िता ने बताई परिजनों को आपबीती
पीड़िता ने बताया कि उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों में से एक उसे 5 दिन पहले कामां ले आया था। यहां एक सुनसान जगह ले जाकर उसने महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की, लेकिन महिला की ओर से शोर मचाने पर वह भाग गया और महिला अपने घर पहुंची। इसके बाद उसने परिजनों को पूरी कहानी बताई।

क्या कहना है पुलिस का
कामां थाना प्रभारी दौलत साहू ने बताया कि एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है । अश्लील वीडियो युट्यूब पर डाला गया है, इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही इस मामले में दोषियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News