Rajasthan News :अलवर में मंदिर के बाद अब गौशाला पर भी चला बुलडोज़र, गौवंश बेघर, प्रशासन ने नहीं किया उनके लिए दूसरा इंतजाम

139
Rajasthan News :अलवर में मंदिर के बाद अब गौशाला पर भी चला बुलडोज़र, गौवंश बेघर, प्रशासन ने नहीं किया उनके लिए दूसरा इंतजाम

Rajasthan News :अलवर में मंदिर के बाद अब गौशाला पर भी चला बुलडोज़र, गौवंश बेघर, प्रशासन ने नहीं किया उनके लिए दूसरा इंतजाम

अलवर : राजस्थान में भी बुलडोजर को लेकर राजनीति बढ़ती जा रही है। अभी अलवर जिले में राजगढ़ में मंदिर पर बुलडोज़र चलाने का विवाद सुलझा भी नहीं है कि इसी बीच अब जिले के कठूमर क्षेत्र में गौशाला पर बुलडोजर चलाने का मामला सामने आ गया है। यहां गौशाला को बुलडोजर से उजाड़ दिया गया है। साथ ही सैकड़ों गोवंश को बेघर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि गौशाला पर बुलडोजर चलाने के बाद अभी तक गौवंश को रखने के लिए प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किये हैं। यहां कठूमर उपखण्ड में पिछले एक दशक से चल रही एकमात्र गौशाला को वन विभाग ने अतिक्रमण मानते हुए बुलडोज़र से ध्वस्त किया है। वन विभाग ने कठुमर उपखंड मुख्यालय के मैथना गांव में स्थित हनुमान गोशाला को ध्वस्त कर 40 बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई । वहीं अब गौशाला ध्वस्त होने से करीब 400 गोवंश बेहाल स्थिति में आ गए है और भूख प्यास से व्याकुल हो गए हैं।

हिंदूवादी संगठन जता रहे है रोष
घटना के बाद अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। वहीं घटना को लेकर हिन्दूवादी संगठनों में रोष व्याप्त है। इधर इस मामले पर सियासत गरमाने लगी हैं। हिंदूवादी संगठनों की ओर से कहा जा रहा है कि राज्य में सरकार गौ सेस यानी (cow-tax) से करोडों रूपये कमाती हैं, इसके बावजूद गोवंश की व्यवस्था के लिए कोई इंतजाम नहीं किये है।

वन विभाग ने दी यह जानकारी
लक्ष्मणगढ़ रेंजर्स जतिन सेन ने फ़ोन पर बताया कि मैथना रूधं में स्थित वन विभाग की करीब 14 सौ बीघा जमीन में से करीब 40 बीघा जमीन पर पिछले एक दशक से गोशाला चल रही थी। इसमें 400 छोटे- बड़े गोवंशों का पालन पोषण किया जा रहा था। सहायक वन संरक्षक कोर्ट राजगढ़ के वर्ष 2020 के आदेश के अनुपालन में गौशाला के संचालक को दिसंबर 2021 में गौशाला की जगह खाली करने और गायों को अयंत्र स्थानांतरित करने का नोटिस जारी किया गया, लेकिन गोशाला संचालक ने उक्त नोटिस की पालना नहीं की ।

अलवर में 300 साल पुराने 3 मंदिर पर चला निगम का बुलडोजर, वीडियो वायरल होने पर हिंदूवादी संगठनों में भारी रोष

वन विभाग का कहना, ग्रामीणों के विरोध के चलते नहीं दिया समय
वन विभाग के अनुसार आदेश की पालना ना होने पर गुरुवार 21अप्रेल को वन विभाग ने बुलडोज़र चला कर वन विभाग की जमीन से गोशाला से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान वन विभाग का जाब्ता, कठूमर पुलिस, राजस्व विभाग सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। अतिक्रमण हटाने समय गौशाला संचालक ने दस दिन का समय मांगा, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते उन्हें समय नहीं दिया गया ।

कठूमर उपखंड अधिकारी ने यह है कहना
कठूमर उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा ने फ़ोन पर बताया कि पिछले दिनों प्रशासन की ओर से कैंप लगाया गया था। इसमें गौशाला स्थापित कर वन भूमि पर अतिक्रमण करने का मामला आया था । इसको लेकर वन विभाग की टीम के द्वारा अतिक्रमण हटाया गया है।अतिक्रमण जेसीबी से हटाया गया है और अतिक्रमण वाली जगह खाली करवाई गई । गौवंश की क्या वैकल्पिक व्यवस्था की गई, वन विभाग के अधिकारी बता सकते हैं।

Alwar News: मंदिरों पर बुलडोजर चला, डोटासरा ने बीजेपी काे बताया दोषी

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News