Rajasthan News:जयपुर में हत्या के मामलों में 55 परसेंट की बढोतरी,घटे रेप केसेज घटे, पढ़ें क्राइम रिपोर्ट

123
Rajasthan News:जयपुर में हत्या के मामलों में 55 परसेंट की बढोतरी,घटे रेप केसेज घटे, पढ़ें क्राइम रिपोर्ट

Rajasthan News:जयपुर में हत्या के मामलों में 55 परसेंट की बढोतरी,घटे रेप केसेज घटे, पढ़ें क्राइम रिपोर्ट

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर: जयपुर कमिश्नरेट इलाके में पिछले तीन महीनों में हत्या के मामलों में काफी बढोतरी हुई है। फरवरी के मुकाबले मार्च महीने में हत्या के मामलों में 55 प्रतिशत की बढोतरी हुई है। पुलिस आयुक्तालय के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में कमिश्नरेट क्षेत्र में 11 हत्याएं हुई थी ,जबकि मार्च में हत्या की वारदातें बढकर 17 हो गई। हालांकि हत्या के प्रयास के मामलों में 7 प्रतिशत की गिरावट आई है।

फरवरी में हत्या के प्रयास के 15 प्रकरण दर्ज हुए ,जबकि मार्च में 14 प्रकरण दर्ज हुए हैं। चोरी और नकबजनी के प्रकरणों में 12 प्रतिशत की बढोतरी हुई है। फरवरी चोरी की 73 घटनाएं हुई ,जबकि मार्च महीने में 82 प्रकरण दर्ज हुए हैं।

लूट के मामलों में 27 प्रतिशत की गिरावट
जयपुर शहर में लूट की वारदातों में फरवरी के मुकाबले मार्च महीने में काफी कमी दर्ज की गई है। फरवरी में लूट की कुल 15 वारदातें हुई थी, जबकि मार्च में 11 वारदातें ही सामने आई है। इसी तरह महिला अत्याचार के प्रकरणों में फरवरी की तुलना में मार्च महीने में 17 प्रतिशत की कमी आई है। अपहरण के मामले भी फरवरी की तुलना में 5 प्रतिशत घटे हैं।

फ्री बिजली का सपना देख रहे उपभोक्ताओं को राजस्थान में लगेगा करंट, बढ़ने वाली है मुसीबत…

फरवरी में कुल 60 प्रकरण सामने आए थे, जबकि मार्च में 57 प्रकरण दर्ज हुए हैं। बीते तीन महीने में यानी 1 जनवरी से लेकर 31 मार्च तक जयपुर कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में कुल 6543 प्रकरण दर्ज हुए हैं।

सड़क हादसों की संख्या भी चिंता बढाने वाली
जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में पिछले तीन महीनों में हुए सड़क हादसे चिंता का विषय है। बीते तीन महीनों में 619 सड़क हादसे हुए हैं जिनमें 185 लोगों की मृत्यु हुई है और 502 लोग घायल हुए हैं। सबसे ज्यादा हादसे जयपुर पश्चिम में हुए। जयपुर पश्चिम में 217 हादसे हुए। जयपुर ईस्ट में 205, जयपुर साउथ में 138 और जयपुर नोर्थ में 59 सड़क हादसे हुए हैं।

साइबर क्राइम के जयपुर में कुल 68 मामले
जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में राह चलते लोगों से पर्स, मोबाइल और चेन लूटने की कुल 90 वारदातें हुई है। साइबर क्राइम की बात करें तो जनवरी से 31 मार्च तक साइबर क्राइम के कुल 68 प्रकरण दर्ज हुए हैं। सर्वाधिक सायबर क्राइम जयपुर दक्षिण मे 21, जयपुर पश्चिम में 18, जयपुर पूर्व में 9, जयपुर उत्तर में 7 और सायबर थाने में कुल 13 प्रकरण दर्ज हुए हैं।

Karauli Update: सांकेतिक धरने पर बैठे सांसद किरोड़ीलाल मीणा हिरासत में, 195 परिवारों के पलायन का आराेप

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News