Rajasthan Gramin Olympic Khel 2022: भरतपुर के बाद झालावाड़ में खिलाड़ी में ‘जंग’, दर्शकों ने भी फेंकी कुर्सियां h3>
rajasthan gramin olympic khel: ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन के दौरान लगातार दूसरे दिन झगड़े का मामला सामने आया है। झालावाड़ जिले के सुनेल क्षेत्र में ग्राम पंचायत कनवाड़ी में झगड़ा हुआ। खिलाड़ियों में झगड़ा हुआ तो दर्शकों ने भी कुर्सियां फेंकी। एक टीम के खिलाड़ियों को वहां से भागना पड़ा।
कोटा: राजस्थान सरकार (rajasthan sarkar) की ओर से प्रदेश में ग्रामीण ओलंपिक (gramin olympic khel) का आयोजन किया जा रहा है। 29 अगस्त से खेल शुरू भी हो गए। लेकिन ओलंपिक में मार पिटाई, झगड़े भी हो रहे हैं। भरतपुर में कबड्डी के खिलाड़ी का सिर फोड़ दिया था। यह झगड़ा पहले दिन हुआ। ओलंपिक के दूसरे दिन यानी मंगलवार को झालावाड़ जिले में भी कबड्डी खेल के दौरान खिलाड़ियों में भयंकर झगड़ा हुआ। ऐसे में ग्रामीण ओलंपिक में भारी बवाल हुआ है। खिलाड़ी के साथ मारपीट करने के अलावा वहां मौजूद दर्शकों ने कुर्सियां भी फेंकी। ऐसे में खिलाड़ियों को चोटें भी आई हैं। इस पूरे मामले की संबंधित उपखंड अधिकारी से जांच की मांग की जा रही है। आपस में खिलाड़ी भिड़े, दर्शकों ने कुर्सियां फेंकी झालावाड जिले के सुनेल क्षेत्र के क्षेत्र की ग्राम पंचायत कनवाड़ी में राजीव गांधी ओलम्पियाड में कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस दौरान खिलाड़ी आपस में भिड़ गए थे। मारपीट की गई। दर्शकों ने भी खिलाडि़यों पर कुर्सियां फेंकी। इससे हंगामा हो गया। इस घटनाक्रम का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। Village Olympic : खेल के मैदान में जंग, जीतने वाले टीम के खिलाड़ी का सिर फोड़ा पेटभर गांव की टीम को मैदान से भागना पड़ा ग्राम पंचायत कनवाड़ी में राजीव गांधी ओलम्पिक खेल के मैच के दौरान कनवाड़ी की टीम ने पेटभर गांव की टीम के साथ जमकर मारपीट की। कनवाड़ी के ग्रामीणों ने भी दूसरी टीम के खिलाड़ियों साथ मारपीट की और कुर्सियां फेंकी। पेटभर गांव की टीम को मैदान से भागना पड़ा। पेटभर गांव की टीम का आरोप है कि मैच के दौरान रैफरी और शिक्षकों ने भी कनवाड़ी की टीम का ही पक्ष लिया। इस घटना को लेकर मंगलवार को पेटभर की टीम ने उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा को ज्ञापन दिया। मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। एसडीएम ने जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। (रिपोर्ट-अर्जुन अरविंद)
बेटी के चुनाव में ₹10 लाख खर्चे पर मंत्री मुरारीलाल मीणा ने दिया ये जवाब, वायरल वीडियो भी देखें
अगला लेखBaran News : प्राइवेट हॉस्पिटल में लगी आग, स्ट्रेचर पर मरीजों को लेकर सड़क पर भागे लोग
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews