Rajasthan Elections 2023 : प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान, भाजपा ने पितृपक्ष में जारी की लिस्ट | Rajasthan Elections 2023 Pratap Singh Khachariyawas Big statement BJP released list in Pitru Paksha Congress list will come in Navratri | News 4 Social h3>
Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान चुनाव की घोषणा पर राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा भाजपा ने पितृपक्ष में लिस्ट जारी की है। अब यह तय हो गया है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
राजस्थान में कांग्रेस ने काम करके दिखाया, जनता में है चर्चा
कांग्रेस के कामों की बड़ाई करते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा राजस्थान में कांग्रेस ने काम करके दिखाया है। राजस्थान की जनता के बीच चर्चा है। नौजवान जब परीक्षा देने बस से जाता है तो फ्री में जाता है। राजस्थान में मां, बहन बेटी जब बस में बैठती है तो उसे 90 फीसद छूट है। चाहे छोटा हो या बड़ा अस्पताल में इलाज फ्री में होता है। यह इलाज चिरंजीवी योजना के तहत होता है। यह बड़ी सोच है महंगाई को मारने की। राजस्थान की सभी महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड सरकार मुफ्त में देती है।
Rajasthan Elections 2023 : भाजपा की पहली लिस्ट में वसुंधरा राजे का नाम नहीं, चार महिलाओं को बनाया उम्मीदवार
झूठ के जेनरेटर हैं, भाजपा के नेता – प्रताप सिंह खाचरियावास
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा केंद्र सरकार एक तरफ महंगाई का तोहफा देती है और हम महंगाई से लड़ने का काम करते हैं। भाजपा के नेता तो झूठ के जेनरेटर हैं, बस बड़े डायलाग मारते हैं।
राजस्थान में भाजपा के संभावित सीएम चेहरे पर दीया कुमारी – राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का बड़ा बयान, कार्यकर्ता हुए खुश
#WATCH राजस्थान चुनाव की घोषणा पर राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, “कल इन्होंने जो सीटें घोषित की हैं बहुत अच्छे उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा, पता भी नहीं चलेगा कि ये उम्मीदवार कहां गए… जो सांसद इनके फेल हो गए हैं, जनता उन सांसदों को टॉर्च लेकर ढूंढ… pic.twitter.com/CWMCdAyMWX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 10, 2023