Rajasthan Elections 2023 : पीएम मोदी के बयान पर सीएम अशोक गहलोत का पलटवार, दी बड़ी सलाह | Rajasthan Election 2023 CM Ashok Gehlot counterattack on PM Modi attack gave great advice | News 4 Social h3>
CM Ashok Gehlot Counterattack : पीएम मोदी के एक बयान से नाराज सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार किया। साथ ही पीएम मोदी को बड़ी सलाह दी।
मेरी भूमिका वही रहेगी जो हाईकमान ने कहा है
राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद अपनी भूमिका पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, मेरी भूमिका वही रहेगी जो हाईकमान ने कहा है। मैं खुद की भूमिका तय नहीं करता। जो भूमिका हाईकमान देगी मैं उसी दिशा में चलूंगा।
सभी नेता भड़काने वाली कर रहे हैं बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, उनका (PM मोदी) 9 किलोमीटर का रोड शो था। वे (भाजपा) इतने घबराए हुए थे कि सारा रूट खत्म करके, बाहर के लोगों को बुलाकर और शहर में रोड शो किया जहां पहले से ही भीड़ रहती है। वे हमारे राज्य के मुद्दों पर चर्चा नहीं कर रहे हैं। इनके जितने नेता आ रहे हैं सभी भड़काने वाली बातें कर रहे हैं।
Rajasthan Elections 2023 : राजस्थान चुनाव में सबसे अधिक उम्र के प्रत्याशी का नाम जानें, उम्र जानकर हो जाएंगे हैरान
डूंगरपुर के सागवाड़ा में पीएम मोदी गरजे, बोले – राजस्थान में अब कभी भी नहीं बनेगी अशोक गहलोत की सरकार
#WATCH जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, ” …वे(प्रधानमंत्री मोदी) क्या-क्या बोलते हैं, उन्हें खुद भी पता नहीं होगा… योगी आदित्यनाथ भी इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। आप हिंसक और भड़काऊ भाषा का उपयोग कर रहे हैं। आप… https://t.co/eLFd5ZH6Xn pic.twitter.com/Yu7YJtSJcN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 22, 2023