Rajasthan Elections 2023 : जेपी नड्डा के जोधपुर-उदयपुर दौरे पर प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान, जानें क्या कहा | Rajasthan Elections 2023 Pratap Singh Khachariyawas big statement on J P Nadda Jodhpur Udaipur visit know what he said | News 4 Social h3>
Pratap Singh Khachariyawas Big Satement : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जोधपुर और उदयपुर दौरे पर राजस्थान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बड़ा बयान। जानेंगे तो सोचने पर हो जाएंगे मजबूर।
इच्छुक उम्मीदवार मायूस
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 9 अक्टूबर को भाजपा ने पहली लिस्ट में 41 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इस लिस्ट में 7 सांसदों को विधायकी का टिकट दिया है। जिससे उस क्षेत्र के इच्छुक उम्मीदवार मायूस हो गया। पर इसका असर यह हुआ कि कई जगहों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बगावत कर दी। अब भाजपा के बड़े नेता इस नुकसान की भरपाई करने के लिए रुठे नेताओं को आश्वसन के जरिए माना रहे हैं। जेपी नड्डा का जोधपुर और उदयपुर दौरे इस आइने से देखा जा रहा है।
Rajasthan Elections 2023 : मशहूर डांसर गोरी नागोरी की राजनीति में एंट्री, AAP ज्वॉइन की
Rajasthan Elections 2023 : कांग्रेस की पहली लिस्ट पर आई बड़ी खबर, टिकट पर सीएम अशोक गहलोत का दिल्ली में बड़ा बयान
#WATCH जयपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जोधपुर और उदयपुर दौरे पर राजस्थान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, “बीजेपी के जितने भी बड़े नेता आएंगे उतना ही बीजेपी में बिखराव होगा। बीजेपी में अभी सफाई अभियान चल रहा है पुराने नेताओं को हटाकर नए नेताओं को खड़े करने का… pic.twitter.com/TGQzyi2oJx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023