Rajasthan Elections : जे.पी. नड्डा आज जयपुर में करेंगे ‘सुझाव आपका, संकल्प हमारा’ अभियान की शुरुआत, मांगेंगे जनता से सुझाव | JP Nadda will launch Aapno Rajasthan Sujhav Sankalp Hamara campaign in Jaipur today suggestions from Rajasthan public | News 4 Social h3>
Aapno Rajasthan Sujhav Sankalp Hamara : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जयपुर आएंगे। जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में बुधवार को दोपहर 1 बजे ‘आपणो राजस्थान सुझाव आपका-संकल्प हमारा’ अभियान की शुरुआत करेंगे। 51 रथों के जरिए आमजन से संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगे जाएंगे।
छोटी सभा भी होगी…
गांव, ढाणी शहरों में छोटी-छोटी सभाएं करेंगे। जनता के हर वर्ग से सुझाव लेंगे। इनमें आमजन के अलावा व्यापारी, कर्मचारी, उद्योगपति, खिलाड़ी, रिक्शा चालक, मजदूर भी शामिल हैं। इसके अलावा ई-मेल, टेलीफोन, वाट्सअप, वॉयस कॉल के जरिए भी सुझाव दे सकेंगे। यह कार्यक्रम 20 दिन तक चलेगा। पार्टी जिला संयोजक व सह संयोजक रथ के साथ रहेंगे। हर वाहन पर सुझाव पेटी भी होगी। साथ ही एलईडी और माइक लगे होंगे। केंद्र सरकार की उपलब्धियों और राज्य सरकार की नाकामियों को दिखाया जाएगा।
चितौड़गढ़ में पीएम मोदी ने CM अशोक गहलोत को दिया धन्यवाद, कहा – सब चालू रहेंगी
रथों पर रखी जाएगी आकांक्षा पेटी
कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बताया कि इन रथों में आकांक्षा पेटी भी रखी जाएगी। जिसमें लोग अपने लिखित सुझाव दे सकते हैं। जिला मुख्यालयों और तहसील स्तर पर जाकर आमजन से संकल्प पत्र के संबंध में सुझाव लिए जाएंगे।
Rajasthan Election : भाजपा की पहली सूची आज रात या कल सुबह हो सकती है जारी