Rajasthan Election 2023: रिश्तों पर भारी सियासत, यहां जीजा-साली और देवरानी-जेठानी ने ठोकी ताल | Rajasthan Election 2023 Competition To Relatives On Dholpur And Nagur Assembly Seats Jija vs Sali | News 4 Social

22
Rajasthan Election 2023: रिश्तों पर भारी सियासत, यहां जीजा-साली और देवरानी-जेठानी ने ठोकी ताल | Rajasthan Election 2023 Competition To Relatives On Dholpur And Nagur Assembly Seats Jija vs Sali | News 4 Social

Rajasthan Election 2023: रिश्तों पर भारी सियासत, यहां जीजा-साली और देवरानी-जेठानी ने ठोकी ताल | Rajasthan Election 2023 Competition To Relatives On Dholpur And Nagur Assembly Seats Jija vs Sali | News 4 Social

Rajasthan Chunav 2023: सियासी डगर पर न कोई अपना होता है न ही पराया। कब कौन अपने हो जाएं और कब कौन बेगाने, ये हालात तय करते हैं। विधानसभा चुनावों में भी कुछ ऐसी ही बानगी दिख रही है।

Rajasthan Assembly Election 2023: सियासी डगर पर न कोई अपना होता है न ही पराया। कब कौन अपने हो जाएं और कब कौन बेगाने, ये हालात तय करते हैं। विधानसभा चुनावों में भी कुछ ऐसी ही बानगी दिख रही है। कुर्सी के मोह में खून के रिश्ते तक दांव पर हैं। भतीजा सियासी रण में चाचा को धूल चटा देने पर आमादा है तो कहीं बहू और जेठ के बीच घमासान है। सियासी चौसर में दांव पर लगे कुछ रिश्तों पर पत्रिका की खास रिपोर्ट….

धौलपुर: जीजा-साली
धौलपुर क्षेत्र में जीजा-साली आमने सामने चुनाव लड़ेंगे। भाजपा ने शिवचरण कुशवाह को उतारा है। कुशवाह की साली शोभारानी कांग्रेस से दो मैदान में हैं। यह दूसरा मौका है जब दोनों आमने-सामने हैं। खास बात यह है कि दोनों के रिश्तों में खटास नहीं आई है। विधायक शोभारानी साल 2018 में हुए विधान सभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर विजयी रही थी। इसके बाद राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग करने के आरोप पर भाजपा ने उन्हें निष्कासित कर दिया था।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बगावत से डरी कांग्रेस, बचे हुए 44 टिकट के लिए बनाई ये रणनीति

आपको बता दें कि साल 2013 के विधानसभा चुनाव में शोभारानी के पति बीएल कुशवाहा धौलपुर से बसपा की टिकट पर विजयी रहे थे। लेकिन हत्या के एक प्रकरण में बीएल कुशवाह को सीआईडी-सीबी ने 14 अक्टूबर 2014 को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद कोर्ट ने 13 दिसम्बर 2016 को विधायक बीएल को दोषी मनाते हुए आजीवन कारावास सजा सुना दी। सजा के बाद राजस्थान विधानसभा से बीएल की सदस्यता निरस्त हो गई। इसके बाद धौलपुर सीट पर उपचुनाव हुए। जिसमें बीएल की पत्नी शोभारानी भाजपा की टिकट पर विजयी रही।

यह भी पढ़ें

Rajasthan Election: आरएलपी ने जारी की 7 उम्मीदवारों की सूची, इन्हें मिला टिकट

नागौर: बेटियों में सामना, जायल में देवरानी-जेठानी
नागौर की जायल सीट से अजमेर जिले की दो बेटियां आमने-सामने हैं। दोनों देवरानी-जेठानी हैं। कांग्रेस ने मंजू मेघवाल को टिकट दिया है। भाजपा ने डॉ. मंजू बाघमार को मैदान में उतारा है। मेघवाल का पुष्कर एवं बाघमार का ब्यावर में पीहर है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News