Rajasthan Corona Update: राजस्थान में 17 मरीजों की कोरोना से मौत | 17 patients died of corona in Rajasthan | Patrika News

65
Rajasthan Corona Update: राजस्थान में 17 मरीजों की कोरोना से मौत | 17 patients died of corona in Rajasthan | Patrika News

Rajasthan Corona Update: राजस्थान में 17 मरीजों की कोरोना से मौत | 17 patients died of corona in Rajasthan | Patrika News

Rajasthan Corona Update:

मिले 14829 नए कोरोना पॉजिटिव
एक्टिव केस बढ़कर हुए 89233
24 घंटों में ठीक हुए 10366 मरीज

जयपुर

Published: January 22, 2022 07:57:44 pm

Rajasthan Corona Update: प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौतों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा। हर दिन संक्रमण से मौतों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। आज एक दिन में राज्य के 17 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत दर्ज की गई है। आज भी कुल 11 जिलों में मरीजों की मौत हुई है। सर्वाधिक मौतें जोधपुर जिले में हुई है। वहीं राज्य में 14829 नए कोरोना पॉजिटिव आज दर्ज किए गए हैं। वहीं कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 89233 हो गया है। हालांकि हर दिन औसतन 10 हजार मरीज ठीक भी हो रहे हैं, लेकिन इसकी तुलना में नए संक्रमितों की संख्या ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में 10366 मरीज रिकवर हुए हैं।

17 patients died of corona in Rajasthan

यह भी पढ़ें

क्या राजस्थान में भी एंडेमिक की ओर कोरोना महामारी?

यहां हुई मौतें
जोधपुर में 5, जयपुर में 3, कोटा, नागौर, सीकर, उदयपुर, चुरू, भरतपुर, बाड़मेर, अजमेर और अलवर में एक—एक मरीज की मौत हुई है। यहां मिले मरीज
जयपुर में 3988, अलवर में 1222, जोधपुर में 1144, उदयपुर में 767, अजमेर में 655, भरतपुर में 615, पाली में 585, कोटा में 527, चित्तौड़गढ़ में 488, बाड़मेर में 303, भीलवाड़ा में 428, डूंगरपुर में 389, श्रीगंगानगर में 222, हनुमानगढ़ में 311, जैसलमेर में 131, बीकानेर में 252, झालावाड़ में 179, झुंझुनूं में 133, करौली में 151, नागौर में 198, प्रतापगढ़ में 165, राजसमंद में 308, सवाईमाधोपुर में 168, सीकर में 454, सिरोही में 118, टोंक में 220, चूरू में 162, दौसा में 118, बांसवाड़ा में 120, बारां में 94, बूंदी में 83, धौलपुर में 88, जालौर में 43 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

यह भी पढ़ें

एक साथ हुए दो बोनमैरो ट्रांसप्लांट

यहां हैं एक्टिव केस
जयपुर में 22778, अलवर में 7807, अजमेर में 3315, बांसवाड़ा में 760, बारां में 724, बाड़मेर में 2542, भरतपुर में 4019, भीलवाड़ा में 2371, बीकानेर में 2533, बूंदी में 371, चित्तौड़गढ़ में 2531, चूरू में 1267, दौसा में 845, धौलपुर में 836, डूंगरपुर में 1638, श्रीगंगानगर में 1762, हनुमानगढ़ में 2125, जैसलमेर में 715, जालौर में 180, झालावाड़ में 800, झुंझुनूं में 883, जोधपुर में 6994, करौली में 599, कोटा में 3472, नागौर में 1016, पाली में 3332, प्रतापगढ़ में 1346, राजसमंद में 1132, सवाईमाधोपुर में 1621, सीकर में 2080, सिरोही में 885, टोंक में 1103, उदयपुर में 4852 कोरोना के एक्टिव केस हैं।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News