Rajasthan Congress चीफ Dotasra के ट्वीट में 1 लाख नौकरियों का जिक्र, युवा हो रहे कंप्यूज, जानें मामला
झूठ के साथ पुरानी घोषणाओं का भी जिक्र
शुक्रवार 10 फरवरी को बजट पेश होने के बाद कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया के ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में गहलोत द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर अलग -अलग बिन्दु लिखे गए हैं। दूसरे बिन्दु में युवाओं को एक लाख नौकरियां देने के वादे का जिक्र है जबकि बजट में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं। यानी बजट में एक भी भर्ती की घोषणा नहीं की गई लेकिन प्रदेशाध्यक्ष की ओर से एक लाख नौकरियों की घोषणा बताते हुए बधाई दे दी गई है। साथ ही संविदाकर्मियों को नियमित करने की बात लिखी है जबकि संविदाकर्मियों को नियमित करने की घोषणा पूर्व बजट में भी की जा चुकी है।
पानी की टंकी पर चढे युवा, आत्महत्या की चेतावनी
सरकारी नौकरियों की भर्तियों का ऐलान नहीं होने से प्रदेश के युवा निराश हैं। 27 हजार से ज्यादा कोरोना स्वास्थ्य सहायकों ने कई महीनों तक सेवाएं दी। अचानक उनकी सेवाएं समाप्त कर दी। ये कोरोना स्वास्थ्य सहायक पिछले एक साल से नौकरी की आस लगाए बैठे हैं और कई बार आन्दोलन कर चुके हैं। इन कोविड हेल्थ असिस्टेंड के लिए बजट में कोई घोषणा नहीं किए जाने से गुस्साए चार लड़कियां और दो लड़के शुक्रवार देर शाम को गांधी नगर रेलवे स्टेशन के पास पानी की टंकी पर चढ गए। इन्होंने आत्महत्या की चेतावनी दी है।
कड़ाके की ठंड में ये युवा पूरी रात पानी की टंकी पर ही रहे। शनिवार सुबह तक इनसे ना तो किसी ने वार्ता की और ना ही इन्हें नीचे उतारने के प्रयास किए गए। हालांकि दोपहर बाद इनसे वार्ता हुई है, जो विफल रही है। सिविल डिफेंस की टीम की ओर से टंकी के चारों और जाल बिछाया गया है ताकि इन्हें हादसे से बचाया जा सके।
इधर, अन्न का त्याग कर चुके उपेन यादव
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने अन्न का त्याग कर दिया है। उपेन का कहना है कि मुख्यमंत्री जी पिछले कुछ महीनों से लगातार वादा कर रहे थे कि आगामी वर्ष में एक लाख पदों पर भर्तियां करेंगे लेकिन इस बजट में एक भी भर्ती की घोषणा नहीं की। इसे युवाओं के साथ क्रूर मजाक करार देते हुए उपेन यादव ने अन्न त्यागने का ऐलान कर दिया। सरकारी नौकरी के लिए आवेदन को निशुल्क किए जाने का मात्र छलावा बताया गया है। युवाओं का कहना है कि जब एक भी भर्ती नहीं निकाली गई तो निशुल्क आवेदन का भी कोई फायदा मिलने वाला नहीं है। (रिपोर्ट – रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर)
बेरोजगारों के नेता उपेन यादव ने छोड़ा अन्न,जानिए बजट में ऐसा क्या हुआ जो उठाया ये कदम