Rajasthan Budget 2023: कॉलेजों में बजट का करना होगा LIVE प्रसारण! Ashok Gehlot सरकार का फरमान हुआ वायरल
Rajasthan Budget 2023 Live Telecast Order: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार 10 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश करेगी। कांग्रेस की वर्तमान सरकार का यह अंतिम बजट होगा। बजट के प्रसारण को लेकर सरकारी और प्राइवेट कॉलेज के लिए आदेश जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस आदेश में बजट के लाइव टेलीकास्ट की बात कही गई है।
हाइलाइट्स
- राजस्थान सरकार 10 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश करेगी
- वर्तमान कांग्रेस सरकार का यह अंतिम बजट होगा
- बजट के प्रसारण को लेकर सरकार का आदेश वायरल
- आदेश में कॉलेजों में बजट के लाइव टेलीकास्ट के निर्देश
बजट के LIVE प्रसारण को लेकर क्या लिखा है आदेश में ?
राजस्थान सरकार ने बजट को लेकर जारी किए आदेश में सभी सरकारी और निजी यूनिवर्सिटी के लिए निर्देश दिए गए हैं। संस्थानों को राज्य के बजट के लाइव प्रसारण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट और शिक्षकों को बजट का सीधा प्रसारण दिखाने की बात कही गई है। बता दें कि बजट 10 फरवरी को राजस्थान विधानसभा में पेश किया जाएगा।
युवाओं पर केंद्रीत होगा बजट 2023
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले ही कई बार बता चुके हैं इस साल का बजट युवाओं पर केंद्रीत होगा। पूर्व में मुख्यमंत्री यह भी बताया कि इस बजट में फिर से कृषि को लेकर अलग से घोषणाएं भी देखने को मिलेंगी। बता दें कि मुख्यमंत्री गहलोत का यह 10वां बजट होगा। इससे पहले वे 9 बार राजस्थान विधानसभा में राज्य बजट पेश कर चुके हैं।
Rajasthan में कोर्ट का फैसला, बुरे काम का बुरा नतीजा, Shaadi का ड्रामा भी न बचा सका
जनता से मांगे गए सुझाव, बजट में दिया गया स्थान
वित्त (बजट) विभाग के निदेशक बृजेश किशोर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आम जनता अपने अमूल्य सुझाव 31 दिसम्बर तक मांगे गए थे। इन सुझावों को भी इस बार बजट में स्थान दिया गया है। गत बजट के लिए भी आमजन से लगभग 44 हजार सुझाव प्राप्त हुए थे।
Rajasthan सरकार के खिलाफ MLA की दौड़, विधानसभा के बाद पार्क में आंदोलन की चेतावनी
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप