Rajasthan: वैलेंटाइन डे के दिन दोस्तों के साथ पहुंचा किडनैपिंग करने , नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार
Rajasthan Crime : राजस्थान के दौसा जिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवक ने वैलेंटाइन के दिन एक नाबालिग युवती को उसी के घर से किडनैप करने का प्रयास किया था। इसके बाद से पुलिस युवक की तलाश कर रही थी।
हाइलाइट्स
- नाबालिग के साथ रेप के आरोपी को किया गिरफ्तार
- मानपुर थाना पुलिस ने आरोपी संजय कुमार मीणा को किया गिरफ्तार
- 14 फरवरी को पीड़िता की मां ने मानपुर थाने में कराया था मुकदमा दर्ज
नाबालिग की मां ने दर्ज करवाया मामला
इस घटना के बाद जब ग्रामीण एकत्रित हो गए तो आरोपी संजय कुमार मीणा और उसके साथी मौके से फरार हो गए। इसके बाद नाबालिग की मां ने मानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया कि पीलोड़ी गांव का रहने वाला संजय कुमार मीणा पिछले करीब 1 वर्ष से उसकी बेटी के साथ डरा धमकाकर रेप की वारदात को अंजाम दे रहा है।
अन्य आरोपियों की हो रही है तलाश
14 फरवरी को वह अपने करीब 8 से 10 साथियों के साथ नाबालिग का किडनैप करने के लिए घर पर आया । जबरन नाबालिग को लेकर जाने लगा फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी संजय कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अपहरण के प्रयास में सहयोग करने वाले अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में आरोपी युवक से पूछताछ की जाएगी। इसके बाद आगे की जानकारी साझा की जाएगी।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप