Rajasthan : पिता की मौत हो गई और मां छोड़ गई, सरकार हमारे लिए अभिभावक नियुक्त करे, 5 मासूमों ने लगाई ये कैसी गुहार h3>
Rajasthan dausa News : राजस्थान सरकार की ओर से लगाए गए महंगाई कैंप में कई तरह की एप्लीकेशन सामने आ रही है। दौसा के राहत महंगाई कैंप से इसी क्रम में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पांच बच्चों ने अभिभावक नियुक्त करने की मांग की है।
दौसा : राजस्थान के दौसा में महंगाई राहत शिविर में 5 मासूम बच्चों की मार्मिक गुहार को सुनकर लोगों का दिल पसीज गया। इस दौरान मासूम बच्चों ने महंगाई राहत शिविर में पहुंचकर प्रशासन से अपने लिए अभिभावक नियुक्त करने की मांग उठाई हैं। जिसको सुनकर हर कोई भावुक हो गया। दरअसल ,बच्चों के माता-पिता नहीं होने से सभी अपने रिश्तेदारों के पास जीवन जीने को मजबूर हैं। इसको लेकर सभी बच्चों ने एक साथ शिविर में पहुंचकर मंडावर तहसीलदार जय सिंह चौधरी को ज्ञापन देकर गुहार लगाई।
हमारे लिए अभिभावक नियुक्त करे सरकार
यह मार्मिक मामला है, दौसा जिले के मंडावर थाना क्षेत्र के जटवाड़ा गांव का । जहां माता-पिता नहीं होने से 5 मासूम बच्चे काफी व्यथित नजर आए। इस दौरान महंगाई राहत शिविर में बच्चों ने पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन देकर अपने लिए अभिभावक नियुक्त करने की अनूठी गुहार लगाई है। बच्चों ने बताया कि उनके पिता टीकाराम का निधन हो चुका है। जबकि उनकी मां उन्हें छोड़कर जा चुकी है। ऐसे में उनकी हालत 10 माह से भगवान के भरोसे हो गई है। ज्ञापन में बच्चों ने भोजन, पानी, शिक्षा, चिकित्सा और कपड़े सहित पालन पोषण की व्यवस्था के लिए सरकार से अभिभावक नियुक्त किए जाने की गुहार लगाई है।
बच्चों के हिस्से की योजना का उनकी मां उठा रही है लाभ
ज्ञापन में बताया कि बच्चों के पिता टीकाराम की वर्ष 2021 में मौत हो गई। पिता की मौत के 8 माह बाद उनकी मां अपने बच्चे काजल, मनीषा, पायल, अनीता और अंशु को बेसहारा छोड़ कर चली गई। बच्चों ने आरोप लगाया कि उनकी मां पालनहार योजना के समेत अन्य कई योजनाओं का लाभ फायदा उठा रही है। जबकि उनकी मां बच्चों को दो वक्त की रोटी भी नहीं दे रही है।यह सभी बच्चे 12 वर्ष से कम उम्र के हैं।
आरोपी महिला के खिलाफ बच्चों के ताऊ ने कराया मामला दर्ज
बच्चों के पिता टीकाराम की मौत के बाद उनकी निर्दयी मां आठ माह बाद उन्हें बेसहारा छोड़ कर चली गई। ऐसी स्थिति में उनके रिश्तेदार इन पांचों बच्चों का पालन कर रहे हैं। उधर बच्चों की मां बच्चों के हिस्से की योजनाओं का लाभ उठा रही है। इसको लेकर बच्चों के ताऊ ने आरोपी महिला के खिलाफ बच्चों को छोड़कर चले जाने और उनके हिस्से की योजनाओं का लाभ उठाने का पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। इसको लेकर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप
लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – RajasthanNews