Rajasthan : उदयपुर में महिला टीचर बोली ‘भगवान नहीं होते’, हिन्दू धर्म पर विवादित टिप्पणी से ऐसे मचा बवाल h3>
Controversy over Hinduism उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर में एक निजी स्कूल में महिला टीचर की ओर से हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें बच्चों के अभिभावकों ने शिकायत की कि आरोपी महिला टीचर हिंदू धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करती है। साथ ही बच्चों को तिलक लगाने और माला पहनने से मना करती है। इसके अलावा उसने भगवान के अस्तित्व पर भी सवाल उठाए हैं। मामला सामने आने के बाद श्रीराम सेना से जुड़े हुए लोग स्कूल के बाहर पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। हालांकि इस मामले को लेकर स्कूल प्रशासन का कहना है कि आरोपी महिला टीचर को हटा दिया गया है और मामले की जांच की जा रही हैं।
विवादित टिप्पणी के बाद अभिभावकों में फैला रोष
हैरान कर देने वाला यह मामला उदयपुर शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र के फतेहपुरा स्थित ‘द यूनिवर्सल स्कूल’ का है। जहां गत 7 जुलाई को एक महिला टीचर साबीरा अत्तरवाला ने हिंदू धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की। जिसको लेकर यह विवाद सामने आया है। इस मामले में बच्चों ने घर जाकर टीचर की विवादित टिप्पणी के बारे में बताया तो, उनके अभिभावकों में भी आक्रोश फैल गया। इसको लेकर उन्होंने विद्यालय प्रशासन को शिकायत की। जिस पर स्कूल की प्रिंसिपल कनिका मेहरिया ने बताया कि आरोपी महिला टीचर को अगले दिन हटा दिया गया। इसके अलावा मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है।
आरोपी महिला टीचर ने बच्चों को कहा ‘भगवान नहीं होते’
इस मामले में एक महिला अभिभावक रीना ने बताया कि 7 जुलाई को आरोपी महिला सबीरा ने हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने घर आकर बताया कि टीचर ने पढ़ाते हुए कहा कि ‘तुमने कभी भगवान को देखा है। भगवान है ही नहीं।’ इस घटना से उनमें भी टीचर के लिए गुस्सा है। इसी तरह महिला टीचर बच्चों को तिलक लगाने, माला पहनने और हाथ में कलावा बांधने से मना करती है। इसके अलावा बच्चों को हिंदू धर्म के विरोध में बातें बताती रहती है।
श्रीराम सेना के सदस्यों ने स्कूल पर प्रदर्शन किया
स्कूल की महिला टीचर की ओर से हिंदू धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना की जानकारी जब श्रीराम सेना को मिली तो, उनमें आक्रोश फैल गया। इस दौरान श्रीराम सेना के कई सदस्य स्कूल के बाहर पहुंचे। जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में धर्म विरोधी शिक्षा देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए और स्कूल की मान्यता भी रद्द होनी चाहिए।
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
विवादित टिप्पणी के बाद अभिभावकों में फैला रोष
हैरान कर देने वाला यह मामला उदयपुर शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र के फतेहपुरा स्थित ‘द यूनिवर्सल स्कूल’ का है। जहां गत 7 जुलाई को एक महिला टीचर साबीरा अत्तरवाला ने हिंदू धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की। जिसको लेकर यह विवाद सामने आया है। इस मामले में बच्चों ने घर जाकर टीचर की विवादित टिप्पणी के बारे में बताया तो, उनके अभिभावकों में भी आक्रोश फैल गया। इसको लेकर उन्होंने विद्यालय प्रशासन को शिकायत की। जिस पर स्कूल की प्रिंसिपल कनिका मेहरिया ने बताया कि आरोपी महिला टीचर को अगले दिन हटा दिया गया। इसके अलावा मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है।
आरोपी महिला टीचर ने बच्चों को कहा ‘भगवान नहीं होते’
इस मामले में एक महिला अभिभावक रीना ने बताया कि 7 जुलाई को आरोपी महिला सबीरा ने हिंदू धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने घर आकर बताया कि टीचर ने पढ़ाते हुए कहा कि ‘तुमने कभी भगवान को देखा है। भगवान है ही नहीं।’ इस घटना से उनमें भी टीचर के लिए गुस्सा है। इसी तरह महिला टीचर बच्चों को तिलक लगाने, माला पहनने और हाथ में कलावा बांधने से मना करती है। इसके अलावा बच्चों को हिंदू धर्म के विरोध में बातें बताती रहती है।
श्रीराम सेना के सदस्यों ने स्कूल पर प्रदर्शन किया
स्कूल की महिला टीचर की ओर से हिंदू धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना की जानकारी जब श्रीराम सेना को मिली तो, उनमें आक्रोश फैल गया। इस दौरान श्रीराम सेना के कई सदस्य स्कूल के बाहर पहुंचे। जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में धर्म विरोधी शिक्षा देने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए और स्कूल की मान्यता भी रद्द होनी चाहिए।