Raj Thackeray: जिसने बालसाहेब को जीवन भर तकलीफ दी, आज वही उनकी क्लिप वायरल कर रहे हैं, संजय राउत का राज पर हमला

173
Raj Thackeray: जिसने बालसाहेब को जीवन भर तकलीफ दी, आज वही उनकी क्लिप वायरल कर रहे हैं, संजय राउत का राज पर हमला

Raj Thackeray: जिसने बालसाहेब को जीवन भर तकलीफ दी, आज वही उनकी क्लिप वायरल कर रहे हैं, संजय राउत का राज पर हमला

मुंबई: महाराष्ट्र में फिलहाल हिंदू, हिंदुत्व, हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर के मुद्दे पर सियासत शुरू है। एक तरफ मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने मस्जिदों पर लगे हुए लाउडस्पीकर के जरिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महाविकास अघाड़ी सरकार पर निशाना साधना शुरू किया है। तो दूसरी तरफ बीजेपी हिंदुत्व के मुद्दे पर लगातार शिवसेना पर हमलावर रही है। हाल में राज ठाकरे ने मस्जिदों पर लगे हुए लाउडस्पीकर के मुद्दे को लेकर दिवंगत बालासाहेब ठाकरे का एक वीडियो भी ट्वीट किया था। इस ट्वीट के जरिए राज ठाकरे ने शिवसेना की मूल भूमिका को जनता के समक्ष रखा था। इस मुद्दे पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज ठाकरे पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने जीवन भर बालासाहेब ठाकरे को तकलीफ दी। आज वही लोग उनका वीडियो क्लिप वायरल कर रहे हैं। यह बात संजय राउत ने पुणे में हुई एक सभा के दौरान कही।

संजय दत्त ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे ने एक व्यंग चित्रकार के रूप में जो क्रांति की है उसे शब्दों में बयान करना काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि बालासाहेब के हाथ में अगर ब्रश नहीं होता तो शिवसेना का आंदोलन यहां तक नहीं पहुंचता। जो मशाल उन्होंने जलाई थी वह आपको दिखाई ही नहीं पड़ती। हालांकि अब कुछ लोग महाराष्ट्र को खत्म करने पर तुले हुए हैं। राज पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा कि बीते 15 सालों में महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर की वजह से किसी को तकलीफ नहीं हुई। लेकिन अब जब उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बन गया कि लोगों को इससे तकलीफ होने लगी।

केंद्रीय मंत्री राव साहेब दानवे पर निशाना
संजय राउत यहीं नहीं रुके उन्होंने केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सबका है, यह बहुजन समाज का है, शाहू, फुले और अंबेडकर का है। यह महाराष्ट्र बालासाहेब ठाकरे का है। महाराष्ट्र में आप किसी प्रकार का जहर न घोलने की कोशिश करें। महाराष्ट्र किसी भी जातपात, धर्म या मजहब को नहीं मानता। उन्होंने राव साहेब दानवे के मुख्यमंत्री पद को लेकर दिए बयान पर जमकर निशाना साधा। राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में किस को मुख्यमंत्री बनाना है। यह जनता तय करेगी। फिलहाल महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री शिवसेना तय करेगी। बालासाहेब ने भी महाराष्ट्र को ब्राह्मण मुख्यमंत्री दिया था। आपके देवेंद्र फडणवीस भी ब्राह्मण मुख्यमंत्री थे। जो अब विरोधी पक्ष नेता हैं।

पांच दिन में जेल जाएंगे सोमैया
संजय राउत ने बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगले 5 दिनों में किरीट सोमैया जेल की सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा कि सोमैया ने आईएनएस विक्रांत के नाम पर पैसे जमा किए और उसका घोटाला किया। राउत यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि सोमैया पहले फरार थे फिलहाल जमानत पर बाहर है। लेकिन दो दिन में चार्जशीट फाइल होगी और उसके बाद वह जेल जाएंगे।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News