Rain In MP: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ गिरे ओले, IMD ने जारी किया अलर्ट

38
Rain In MP: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ गिरे ओले, IMD ने जारी किया अलर्ट

Rain In MP: एमपी में बदला मौसम का मिजाज, बारिश के साथ गिरे ओले, IMD ने जारी किया अलर्ट


भोपाल: मध्य प्रदेश के मौसम ने शनिवार शाम को अचानक करवट ले ली। राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है। कुछ स्थानों में ओले भी गिरे। कई जगहों पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज आंधी चली। आंधी, बारिश के कारण खेतों में खड़ी गेहूं की फसल बिछ गई। लहसुन, प्याज, गेहूं और दाल की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 11 मार्च तक प्रदेश के कई हिस्सों में ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

इन जिलों में हुई बारिश

मंदसौर, बैतूल शाजापुर, रतलाम, राजगढ़ सहित पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बूंदाबांदी हुई यहां तेज आंधी भी चली।

यहां ओले भी गिरे

बारिश ही नहीं कई स्थानों में ओले भी गिरे खंडवा, शाजापुर, आगर मालवा मैं हल्की ओलावृष्टि हुई है। मौसम विभाग ने रायसेन, अलीराजपुर, मंदसौर, नीमच के साथ ही ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

11 मार्च तक संकट की घड़ी

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि बारिश आंधी यह स्थिति आने वाले एक हफ़्ते दिनों तक बनी रह सकती है। इस दौरान कई स्थानों में ओलावृष्टि होने का भी अनुमान है। उत्तर भारत के पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। रविवार को भोपाल, इंदौर, और उज्जैन में हल्की बारिश होने के आसार है। साथ ही 6 और 7 मार्च को सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर में हल्की बारिश होने की संभावनाएं है। ग्वालियर चंबल संभाग के जिलों में और रायसेन अलीराजपुर मंदसौर नीमच में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 11 मार्च तक कहीं-कहीं से कुछ स्थानों पर वर्षा के साथ /हल्की मध्यम आकाशीय बिजली और वज्रध्वनि के साथ वाली आंधी की संभावना है।

इन जिलों में हो सकती है बारिश, गिरेंगे ओले!

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भोपाल, इंदौर,ग्वालियर चंबल,नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों में खोले भी गिर सकते हैं।

फसलों पर संकट के बादल

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ शेखर सिंह बघेल ने नवभारत टाइम्स डॉट कॉम से बताया कि अगर ओलावृष्टि होती है, तो प्रदेश में गेहूं सरसों मटर चना आदि फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।

गर्म में रहा शनिवार

शनिवार को प्रदेश के अधिकांश जिलों का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा। मंडला जिले में 37.6, राजगढ़ में 37.5, दमोह में 36.8,धार में 36.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। वहीं, न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो पचमढ़ी में 12.2, रीवा में 13.2, सागर में 21.4 और इंदौर में 20.8, नर्मदापुरम में 20.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

तापमान में आएगी गिरावट

आने वाले 3-4 दिनों में मौसम में बदलाव के कारण प्रदेश के सभी हिस्सों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

MP Weather Forecast: अगले तीन दिनों तक बढ़ेगी एमपी में तपिश, रात के साथ दिन में भी बढ़ेगा तापमान
रिपोर्ट : दीपक राय

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News