Railway News: छोटे भाई की शादी में शामिल होने आ रहा था, ट्रेन में सफर के दौरान युवक की मौत | Young man coming to attend brother wedding dies in train | News 4 Social h3>
झांसीPublished: Nov 24, 2023 09:31:47 am
Railway News: छोटे भाई की थी शादी। पत्नी और बच्चे महीने भर पहले जा चुके थे घर। बड़ा भाई भी तैयारी पूरी करने के बाद मुंबई से ट्रेन पकड़कर निकला। सफर पूरा होने से पहले ही ट्रेन के अंदर हो गई मौत। घर की खुशियां बदल गई मातम में।
इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।
Railway News: शादी के घर में उस समय मातम पसर गया, जब पता चला कि दूल्हे के भाई की मौत हो गयी। बड़ा भाई शादी में होने के लिए मुम्बई से ट्रेन में सवार होकर बस्ती के अपने पैतृक गांव जा रहा था। मृतक के पास से मिले बिजली के बिल से उसकी शिनाख्त हुई और परिजन रोते-बिलखते हुए मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे ।
झांसीPublished: Nov 24, 2023 09:31:47 am
Railway News: छोटे भाई की थी शादी। पत्नी और बच्चे महीने भर पहले जा चुके थे घर। बड़ा भाई भी तैयारी पूरी करने के बाद मुंबई से ट्रेन पकड़कर निकला। सफर पूरा होने से पहले ही ट्रेन के अंदर हो गई मौत। घर की खुशियां बदल गई मातम में।
इस तस्वीर को सोशल मीडिया से लिया गया है।
Railway News: शादी के घर में उस समय मातम पसर गया, जब पता चला कि दूल्हे के भाई की मौत हो गयी। बड़ा भाई शादी में होने के लिए मुम्बई से ट्रेन में सवार होकर बस्ती के अपने पैतृक गांव जा रहा था। मृतक के पास से मिले बिजली के बिल से उसकी शिनाख्त हुई और परिजन रोते-बिलखते हुए मेडिकल कॉलेज के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे ।