CarryMinati के रोस्ट वीडियो पर Rahul Vaidya का करारा जवाब, एक लाइन में कर दिया हिसाब बराबर
नई दिल्ली: बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) का हिस्सा रहे सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) जल्द ही टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 (Khatron Ke Khiladi 11) में काम करते नजर आएंगे. हालांकि शो अभी शुरू नहीं हुआ है लेकिन इस बीच राहुल लगातार अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए हैं. राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने अपने ताजा ट्वीट में कैरीमिनाती को उनके रोस्ट वीडियो के लिए करारा जवाब दिया है.
राहुल वैद्य ने दिया करारा जवाब
बता दें कि हाल ही में कैरीमिनाती (CarryMinati) का नया रोस्ट वीडियो रिलीज हुआ है. वीडियो में कैरीमिनाती (CarryMinati) ने बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के सभी कंटेस्टेंट्स को रोस्ट किया है. कैरी ने इस वीडियो में राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को भी जमकर लताड़ लगाई है. राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ने अब इस वीडियो का जवाब देते हुए एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि कुछ लोगों का नाम औरों के बदनाम करके होता है.
Kuch logon ka naam apne kaam se hota hai aur kuch logon ka naam auron ko badnaam karne se hota hai… @CarryMinati maza aya bro
— RAHUL VAIDYA RKV (@rahulvaidya23) May 24, 2021
कैरीमिनाती ने बनाया रोस्ट वीडियो
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह यही बात कहते नजर आ रहे हैं. राहुल वीडियो (Rahul Vaidya) के अंत में कैरीमिनाती (CarryMinati) पर तंज कसते हुए कहते हैं कि उन्हें कैरी का रोस्ट वीडियो बहुत पसंद आया है. बता दें कि कैरीमिनाती भारत के कुछ सबसे बड़े यूट्यूबर्स में से एक हैं. बात करें कैरीमिनाती (CarryMinati) के वीडियो की तो इसमें रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और एजाज खान (Eijaz Khan) समेत कई कंटेस्टेंट्स को कैरी ने रोस्ट किया है.
#RahulVaidya Replies #CarryMinati in his own way on #BiggBoss14 Roast pic.twitter.com/SnVqNlzfOa
— The Khabri (@RealTheKhabri) May 24, 2021
खतरों के खिलाड़ी 11 का इंतजार
बता दें कि राहुल वैद्य (Rahul Vaidya), निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) समेत कई कंटेस्टेंट इस बार खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 (Khatron Ke Khiladi 11) में नजर आएंगे. सभी कंटेस्टेंट सोशल मीडिया के जरिए शो की बिहाइंड द सीन्स तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं. शो को लेकर अच्छा खासा बज तैयार हो चुका है लेकिन अभी तक फैंस को शो के टीजर और प्रोमो वीडियोज का इंतजार है.
यह भी पढ़ें: Black Fungus कितने दिन में शरीर में पूरा फैल जाता है ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.