राहुल ने कहा, चीन के राष्ट्रपति से डरते हैं नरेन्द्र मोदी, मुंह से नहीं निकला एक भी शब्द

153

चीन ने आतंकी मसूद अज़हर को ग्लोबल आतंकी घोषित होने से बचा लिया। इसी बीच, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से डरते हैं।

सुरक्षा परिषद में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अज़हर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने के लिए शाक्तिशाली देशों द्वारा लाए प्रस्ताव पर चीन ने वीटो करके, मसूद अज़हर को एक बार फिर बचा। चीन की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा कि कमजोर मोदी शी (चीनी राष्ट्रपति) से डरते हैं। चीन जब भारत के ख़िलाफ़ कार्रवाई करता है तो इस पर उनके मुंह से एक शब्द तक नहीं निकलता है। ‘नोमो’ की चीन कूटनीति। मोदी गुजरात में शी के साथ झूला झूले। दिल्ली में शी को गले लगाया। चीन में शी के सामने झुके।

आपकी जानकारी के लिए – संयुक्त राष्ट्र में आतंकी मसूद अज़हर को ग्लोबल आंतकी की लिस्ट में डालने के लिए फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश प्रस्ताव लाए थे चूंकि इन देशों के अलावा, चीन भी सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य है इसलिए उसने वीटो शक्ति का इस्तेमाल करके, मसूद अज़हर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने से बचा लिया। भारत ने चीन की इस कार्रवाई पर सख़्त ऐतराज़ जताया है।