राहुल ने अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान कहा, अगले पांच साल मुख्यमंत्रियों में से आधी महिलाएं हो

191

कोटा: जल्द ही राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है इन चुनावी माहौल को देखते हुए राहुल राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर गए हुए है. उन्होंने अपने दौरे के दूसरे दिन कहा है कि वह अपने संगठन में महिलाओं की भागीदारी अधिक करना चाहते है.

मैं कांग्रेस का अध्यक्ष होने के नाते पार्टी में दो-तीन बड़े बदलाव लाना चाहता हूं

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मुताबिक, वो चाहते है कि आने वाले पांच-सात साल में पार्टी की ओर से चुने जाने वाले जनप्रतिनिधियों की संख्या में महिलाओं की हिस्सेदारी ज्यादा करना चाहते है. उन्होंने आगे कहा है कि मैं कांग्रेस का अध्यक्ष होने के नाते पार्टी में दो-तीन बड़े बदलाव लाना चाहता हूं, मेरा लक्ष्य है कि इस संगठन में महिलाओं को सही जगह दिलवाऊं. उन्होंने कहा है कि जीतने की क्षमता अगर कोई कसौटी है तो उनका मानना है कि महिलाओं भी जीत सकती है और पार्टी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चुनाव में सक्षम और कर्मठ कार्यकर्ताओं को विधानसभा भेजेगी.

भाजपा पर किया हमला

राहुल ने कहा है कि मैंने यह फैसला लिया है कि हर राज्य में महिलाओं को जिलापरिषद, प्रधान के स्तर पर बढ़ावा दिया जाएगा. इसके बाद उन्होंने विधायक और सांसद स्तर पर एंट्री दिलवाई जाएगी. भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को महिला विरोधी करार देते हुए आए दो दिन के चुनावी दौरे पर आए राहुल यहां महिला कांग्रेस के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे है. उन्होंने बताया कि भाजपा और आरएसएस तो चाहते ही नहीं महिलाएं घर से निकलें या प्रगतिशील हों. वहीं हमारी पार्टी महिलाओं को प्रोत्साहित और बढ़ावा दे रहा है.

सीकर में राफेल डील पर राहुल ने केंद्र पर कसा तंज

कांग्रेस पार्टी तथा बीजेपी-आरएसएस में अंतर जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक बड़ा फर्क तो धर्म निरपेक्षता का जरुर है. लेकिन सबसे बड़ा अंतर पुरुष समाज में महिला की जगह को लेकर है. उन्होंने कहा भाजपा-आरएसएसके लोग कहते कि महिलाओं को घर से नहीं निकलना चाहिए.