राहुल बोले- मोदी जी, राजीव गांधी पर हमले ज़रूर करो, लेकिन राफेल और रोजगार पर तो कुछ बोलो

161

चुनावी मौसम में किसान, रोज़गार, ग़रीबी और राफेल का मुद्दा उठा रहे राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने पीएम मोदी के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर किए गए हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर आप, राजीव गांधी के बारे में, मेरे बारे में बात करना चाहते हैं तो ज़रूर कीजिए, लेकिन रोज़गार, किसान और राफेल के बारे में तो कुछ बात कीजिए।

हरियाणा के सिरसा में चुनावी हुंकार भरते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विभिन्न-विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरा। उन्होंने कहा कि ‘अगर आपको राजीव गांधी और मेरी बात करनी है आप जरूर कीजिए, दिल खोल के कीजिए, मगर जनता को समझा दीजिए कि आपने राफेल मामले में क्या किया, क्या नहीं किया। दो करोड़ युवाओं को रोज़गार देने का जो वादा किया था वो पूरा नहीं किया’। बता दें कि पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली के दौरान पूर्व पीएम राजीव को बोफोर्स मामले में भ्रष्टाचारी नंबर वन बताया था।

दरअसल, आख़िरी के छठे और सातवें चरण में जहां मतदान होना है, वहां सियासी पार्टियां प्रखर प्रचार कर रही हैं और अपने सियासी विरोधियों पर अलग-अलग मुद्दों को लेकर हमले भी कर रही हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता जनता को लुभाने के लिए लगातार चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं।