Rahul Gandhi News : देश के भीतर दो नए देश बनाए जा रहे हैं… राहुल गांधी का बीजेपी पर बड़ा हमला

143
Rahul Gandhi News  : देश के भीतर दो नए देश बनाए जा रहे हैं… राहुल गांधी का बीजेपी पर बड़ा हमला


Rahul Gandhi News : देश के भीतर दो नए देश बनाए जा रहे हैं… राहुल गांधी का बीजेपी पर बड़ा हमला

रायपुर : लोकसभा के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi big attack) ने रायपुर में बीजेपी पर जमकर हमला किया है। उन्होंने रायपुर (rahul gandhi speech in raipur) के साइंस कॉलेज मैदान में कहा कि कल मैंने लोकसभा में कहा कि हिंदुस्तान के सामने दो से तीन बड़ी चुनौतियां हैं। सबसे पहला और भयंकर खतरा आज एक देश को दो देशों में बांटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के भीतर दो नए देश बनाए जा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि एक देश कुछ सौ अरबपतियों का, जिसमें धन और तकनीक है। दूसरा देश, जिसमें हमारे प्यारे देश वासियों का है, करोड़ो लोगों का, गरीबों का देश है।

राहुल गांधी ने कहा कि वो सोचते हैं कि हिंदुस्तान का गरीब डरता है, पर हिंदुस्तान का गरीब किसी से नहीं डरता हैं। उन्होंने कहा कि जो ये बात कहते हैं कि 70 साल में क्या हुआ है। ये हमारे किसानों का, मजदूरों का, कारीगरों का अपमान करते हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि हिंदुस्तान की तरक्की गरीब, मजदूर और किसानों की देन है। राहुल गांधी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ा कदम उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमने वादा किया था कि 2500 किसानों को देंगे, हमने करके दिखाया।

उन्होंने कहा कि ज ये चाहते हैं कि जिन करोड़ों लोगों ने इस देश को बनाया है उन्हें परे कर दिया जाए और 100-200 लोगों को देश का पूरा धन पकड़ा दिया जाए। भारत में 100 सबसे अमीर लोगों के पास देश की 40% आबादी से ज़्यादा धन है।
Rahul Gandhi Loksabha Speech: चीन क्या करने वाला है? राहुल गांधी ने किया आगाह, … तो मोदी सरकार जिम्मेदार होगी
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंच यह भी कहा कि ये पहला कदम है, ये मत सोचिए कि बात यही अटक जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव के समय बात की थी कि किसान के साथ हमारे मजदूर भी काम करते हैं। अगर किसानों की बात करते हैं तो मजदूरों की भी मदद करनी होगी। छत्तीसगढ़ के गरीबों के लिए ये बड़ा कदम है, ये आपका धन है, आपको वापस दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपका धन है, ये धन हम आपको वापस कर रहे हैं।

राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना क्या है, कैसे मिलेगा इसका लाभ, जानें सब कुछ
राहुल गांधी ने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर योजना के शुभारंभ के बाद कहा कि इससे 3 लाख 55 हजार मजदूरों को सीधा फायदा होगा, उनके कंधे का बोझ थोड़ा कम होगा। ये देश एक गुलदस्ते जैसा है। उन्होंने कहा कि भारत में ये एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाते हैं। भारत के बाहर की शक्तियां हमारी ओर देखकर कहती है कि भारत कमज़ोर हो रहा है। चीन की सेना लद्दाख में इसलिए घुस पाई क्योंकि भाजपा और हमारे प्रधानमंत्री ने उनके घुसने के बाद देश से कहा कि कोई अंदर नहीं आया है।

वहीं, इस मौके पर छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि देश में मंदी जरूर रही पर छत्तीसगढ़ में नहीं, पिछले तीन वर्षों में 91 हजार करोड़ रु आम जन की जेब में पहुंचा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत 9 हजार रुपये प्रति एकड़ की इनपुट सब्सिडी दे रहे है।



Source link