राहुल गाँधी बने विवादों का शिकार

305

जम्मू -कश्मीर के 3 Photo Journalist को फीचर फोटोग्राफी के लिए 2020 का पुलित्जर पुरस्कार से नवाजे जाने की बात सामने आयी है , इन Photo Journalist अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर में चल रही घटना की तस्वीरें खीची और लोग के समक्ष साझा करने के लिए डार यासीन, मुख्तार खान और चन्नी आनंद ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर को फीचर फोटोग्राफी के लिए 2020 पुलित्जर पुरस्कार दिया गया।

राहुल गाँधी

हड़कंप तो तब मचा जब राहुल गाँधी ने ट्विटर द्वारा इन Photo Journalist को फीचर फोटोग्राफी के लिए 2020 का पुलित्जर पुरस्कार दिया जाने पर बधाई दी, उन्होंने लिखा Congratulations to Indian photojournalists Dar Yasin, Mukhtar Khan and Channi Anand for winning a Pulitzer Prize for their powerful images of life in Jammu & Kashmir. You make us all proud. जैसे ही राहुल गाँधी का यह ट्ववीट सामने आया बीजेपी के स्पोकेसपर्सन संबित पत्रा ने राहुल पर निशाना साधते हुए ट्वीट के जरिये उनसे जवाब मांगते हुए लिखा श्री राहुल गांधी जी,
आज आपने Pulitzer अवार्ड के लिए धर जी को बधाई दी है
क्या आप इससे सहमत है?
उत्तर दें!#AntiNationalRahulGandhi

साथ कई टेलीविज़न इंटरव्यू द्वारा भी सम्भित पत्रा ने कांग्रेस लीडर पर निशाना साधते हुआ बोला देश विरोधी बात बोलने वाले कश्मीरी फोटोग्राफरों को राहुल गांधी बधाई देते हैं, पुरस्कार पाए तीनों पत्रकारों पर कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद इसका प्रोपेगंडा करने जैसे आरोप भी लगते रहे है।

ट्वीटर पर #पप्पू ग़द्दार है ट्रेंड कर रहा है , सोशल मीडिया पर कांग्रेस लीडर राहुल गाँधी को photo journalist को बधाई देने के सन्दर्भ पर आलोचना भी हो रही है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की कौन सी झील को खून से रंगी झील कहाँ जाता है?