हमारे राजनेता चुनाव प्रचार ,रैलियों ,संगठनों ,इत्यादि राजनितिक क्रियाकलापों में इतने व्यस्त हो जाते है कि अपनी आम जिंदगी को भूल जाते है l और अगर कोई नेता अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर अपनी आम जिंदगी के चंद पल जीता है तो,उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल होते देर नहीं लगती l
ऐसा ही कुछ हुआ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के साथ ,राहुल ने रविवार (29 अप्रैल 2018) को दिल्ली के रामलीला मैदान में जनाक्रोश रैली को संबोधित किया था l रैली के संबोधन के बाद ,राहुल सीधा दिल्ली के ही एक सिनेमा हॉल “सत्यम आइनॉक्स थिएटर ” पहुंचे और वहां पहुंचकर उन्होंने हॉलीवुड फिल्म ‘अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’का लुत्फ़ उठाया l
राहुल के फिल्म देखने पर लोगो ने उठाये सवाल
राहुल के थिएटर में फिल्म देखने पर जब कुछ बीजेपी नेता ने सवल उठाये तब कांग्रेस के एक नेता ने कहा ,‘1984 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद पार्टी के दो शीर्ष नेता अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली के एक थिएटर में फिल्म देखने गए थे। ऐसे में अगर राहुल गुजरात चुनाव के बाद या फिर बड़ी रैली के बाद फिल्म देखने चले गए तो इसमें क्या गलत है।’
सूत्रों की माने तो ,राहुल ने ‘अवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर’ देख कर खुदको मानसिक व शारीरिक रूप से चुस्त रखने की कोशिश की है l दरअसल चुनावी दंगल ,ज़ुबानी जंग के चलते ,देश के राजनेताओं को चौबीस घंटे सक्रिय रहना पड़ता है l जिसके कारण मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थय उनके लिए एक बड़ी चुनौती बन जाती है l वह भी इंसान है ,और जिंदगी के चंद हल्के-फुल्के पलों की जरूरत इन्हें भी होती है।
खुद को चुस्त रखते है राहुल
गौरतलब है कि पिछले साल दिसम्बर में कांग्रेस अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी अपने कंधो पर ली थी l तबसे ही उनका कार्यक्रम बहुत व्यस्त चल रहा था l पहले गुजरात चुनाव और अब कर्नाटका चुनाव नेताओं ,कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद उन्होंने रविवार को डेल्ही में रैली की l रैली के सफल होने के बाद गांधी ने चैन की सांस ली l और इस तरह से उन्होंने इस हॉलीवुड फिल्म को देखा l आपको बता दें की राहुल गाँधी देश के फिट नेताओं में से एक है l दरअसल राहुल को ‘अकीडो’, साइकिलिंग और जिम में भी पसीना बहा लेते हैं। फिट रहना जहां राहुल की व्यक्तिगत पसंद है, वहीं लगातार व्यस्त कार्यक्रम की भागदौड़ से तालमेल बिठाने के लिए भी जरूरी है। अपने को शिवभक्त बताने वाले राहुल ने जल्दी ही कैलास मानसरोवर की यात्रा पर जाने का हाल ही में खुद ऐलान किया है। अप्रैल 2015 में राहुल केदारनाथ के दर्शन करने गए थे तो 10 किलोमीटर का रास्ता पैदल ही तय किया था। राहुल की फिटनेस का लोहा पार्टी के नेता ही नहीं एसपीजी के लोग भी मानते हैं।