Rahul Gandhi: राहुल गांधी की ‘सांसदी’ जाने पर ‘तेज वार’; कहा- बीजेपी की साजिश है, जनता सब देख रही

8
Rahul Gandhi: राहुल गांधी की ‘सांसदी’ जाने पर ‘तेज वार’;  कहा- बीजेपी की साजिश है, जनता सब देख रही

Rahul Gandhi: राहुल गांधी की ‘सांसदी’ जाने पर ‘तेज वार’; कहा- बीजेपी की साजिश है, जनता सब देख रही


ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस नेता कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो सोनिया गांधी के पुत्र राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता समाप्त होने पर तेज प्रताप यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है।  उन्होंने कहा है कि यह बीजेपी की साजिश है। बिहार के साथ-साथ पूरे देश की जनता इसे देख रही है।

राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में पहले 2 साल की सजा  हुई और फिर संसद की सदस्यता खत्म कर दी गई। इसके लिए पर तेज प्रताप यादव ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। 

तेज प्रताप यादव  नीतीश कुमार के सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री हैं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं। राहुल गांधी लोकसभा की सदस्यता जाने पर उन्होंने कहा है कि भाजपा पूरे देश के अंदर जो कर रही है उसे सब देख रहे हैं। इसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ेगा।

इससे पहले बिहार विधानसभा में राजद ने इस मुद्दे पर जमकर प्रदर्शन किया। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राहुल गांधी के समर्थन में खुलकर बोले। उनके साथ साथ पूरी पार्टी का समर्थन कांग्रेस को मिला। विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले शुक्रवार को कांग्रेसी विधायकों के साथ-साथ आरजेडी के विधायकों ने जमकर नारेबाजी की और नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार पर नाराजगी का इजहार किया।

कांग्रेस और राजद के विधायकों ने विधानसभा परिसर में भी विरोध मार्च निकाला और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए।  नेताओं ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी की सरकार अदालत और केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग अपने विरोधियों की आवाज को दबाने के लिए कर रही है।  राजद नेताओं ने अदालतों का राजनीतिक इस्तेमाल किए जाने का भी आरोप लगाया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड लोकसभा  से MP थे। इस फैसले के बाद वह पूर्व  एमपी हो गए। मोदी सरनेम मामले में विवादित बयान को लेकर गुजरात की सूरत कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराया था। गुरुवार को राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई गई।  उसके बाद शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक संविधान के अनुच्छेद 102(1) और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 8 के अनुसार उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया। 

अदालत ने राहुल गांधी को अपील का अवसर दिया है। सूरत कोर्ट के निर्णय के खिलाफ हुए ऊपरी अदालत में गुहार लगा सकते हैं। राहुल गांधी को सजा सुनाने के तत्काल बाद जमानत दे दी गई और 1 महीने के लिए सस्पेंड रखा गया था।  शुक्रवार को राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा।

2019 के लोकसभा चुनाव के वक्त 13 अप्रैल 2019 को राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी भाषण में उन्होंने कहा था कि सभी चोरों का सर ने मोदी क्यों होता है उन्होंने नरेंद्र मोदी नीरव मोदी ललित मोदी के नाम गिनाए भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस मामले को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का आरोप लगाया गया।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News