RADHE India Box Office: सिर्फ 3 सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘राधे’, फर्स्‍ट वीकेंड में हुई इतनी कमाई

250
RADHE India Box Office: सिर्फ 3 सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘राधे’, फर्स्‍ट वीकेंड में हुई इतनी कमाई

RADHE India Box Office: सिर्फ 3 सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘राधे’, फर्स्‍ट वीकेंड में हुई इतनी कमाई

सलमान खान की फिल्‍म ‘राधे: मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ (Radhe: Your Most Wanted Bhai) बीते गुरुवार, 13 मई 2021 को दुनियाभर में थ‍िएटर्स और ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर एकसाथ रिलीज हुई। दुबई से लेकर ऑस्‍ट्रेलिया और अमेरिका से लेकर न्‍यूजीलैंड तक में फिल्‍म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जबकि भारत में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण ‘राधे’ सिर्फ 3 सिनेमाघरों में ही रिलीज हो सकी। उम्‍मीद थी कि फिल्‍म हैदराबाद में भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन ‘राधे’ की रिलीज से ठीक पहले 12 मई को तेलंगाना में लॉकडाउन लग गया। रविवार को फिल्‍म का पहला वीकेंड (First Weekend) भी खत्‍म हो गया है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि जिन तीन सिनेमाघरों में फिल्‍म देश में रिलीज हुई, वहां पहले चार दिनों में कितनी कमाई (Box Office Report) हुई।

त्र‍िपुरा के तीन सिनेमाघरों में रिलीज हुई RADHE
अध‍िकतर दर्शकों ने जहां देश में फिल्‍म को ओटीटी पर ‘पे पर व्‍यू’ फॉर्मेट में देखा, वहीं सिर्फ त्र‍िपुरा राज्‍य के तीन सिनेमाघरों में यह फिल्‍म रिलीज हो सकी। इनमें से 2 अगरतला में और एक धर्मनगर में हैं। इन तीनों सिनेमाघरों में एक दिन में फिल्‍म के 11 शो दिखाए जा रहे हैं। हालांक‍ि नाइट कर्फ्यू की वजह से इन सिनेमाघरों में आख‍िरी शो दोपहर 3 बजे का है।

RADHE Box Office: पहले वीकेंड में विदेशों में दिखा सलमान का जलवा, करोड़ों में हुई कमाई
चार दिनों में कमाए करीब 60 हजार रुपये
त्रिपुरा में कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। ऐसे में इन इलाकों में सिर्फ 20 फीसदी लोगों को ही बाहर निकलने की इजाजत है। इसका असर भी फिल्‍म की कमाई पर पड़ा है। दिलचस्‍प बात यह भी है कि ओटीटी पर फिल्‍म मौजूद होने के बावजूद कई दर्शक सिनेमाघर पहुंचे और बड़े पर्दे पर फिल्‍म का आनंद लिया। ‘बॉलिवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ ने ओपनिंग डे यानी 13 मई को इन तीन सिनेमाघरों में 10,432 रुपये का बिजनस किया। दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्‍म ने 22,518 रुपये कमाए, जबकि शनिवार को कमाई 13,485 रुपये रही। रविवार को वीकेंड के आख‍िरी दिन भी कमाई 13,485 रुपये ही रही। इस तरह RADHE ने तीनों सिनेमाघरों से पहले वीकेंड में 59,920 रुपये का बिजनस कर लिया।

Radhe First Day Box Office: दुबई, ऑस्‍ट्रेलिया, अमेरिका में पहले दिन ‘राधे’ का जलवा
सोमवार से सिर्फ दो सिनेमाघरों में शो
सलमान खान, दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा स्‍टारर ‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’ ने पहले दिन ओटीटी पर रिकॉर्ड बनाया है। फिल्‍म को पहले दिन सिर्फ जी5 पर 42 लाख से अध‍िक बार देखा गया। यही नहीं, सलमान के फैन्‍स की सुनामी से ऐप का सर्वर भी पहले ही दिन क्रैश कर गया। ट्रेड एक्‍सपर्ट्स बताते हैं कि ओटीटी पर रिलीज के बावजूद सिर्फ तीन सिनेमाघरों से तमाम बाधाओं के बीच चार दिन में 60 हजार की कमाई मायने रखती है। हालांकि, 17 मई से अगरतला में लॉकडाउन लग गया है। ऐसे में अब त्र‍िपुरा के सिर्फ दो सिनेमाघरों में ही ‘राधे’ के शोज जारी रह सकेंगे।

सलमान खान ने फैन्स को दी चेतावनी, बोले- पाइरेटेड ‘राधे’ न देखें, साइबर सेल पकड़ लेगी
पायरेसी को लेकर सलमान और मेकर्स की चेतावनी
हालांकि, यह फिल्‍म ऑनलाइन भी लीक हुई है और फिल्‍म की पायरेसी पर मेकर्स और खुद सलमान खान ने भी आपत्त‍ि जताई है। इसको लेकर सायबर सेल में श‍िकायत भी दर्ज करवाई गई है। पिछले दिनों फिल्‍म की रिलीज से ठीक पहले दिए इंटरव्‍यू में सलमान खान ने खुद भी यह माना था कि उन्‍हें सिनेमाघरों में फिल्‍म रिलीज नहीं कर पाने का मलाल हैं। सलमान ने कहा था कि ऐसा पहली बार होगा, जब उनकी किसी ईद रिलीज का बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन ‘जीरो’ रहेगा। हालांकि, त्रिपुरा के इन तीन सिनेमाघरों के बूते ऐसा नहीं हुआ।

Source link