Punjab News: पाकिस्‍तान से उड़कर आया ‘जासूस’ कबूतर….जा बैठा BSF जवान के कंधे पर, पुलिस करेगी FIR!

239
Punjab News: पाकिस्‍तान से उड़कर आया ‘जासूस’ कबूतर….जा बैठा BSF जवान के कंधे पर, पुलिस करेगी FIR!


हाइलाइट्स:

  • सीमापार से उड़कर आया एक कबूतर बीएसएफ जवान के कंधे पर बैठ गया
  • कबूतर के पैर में कागज लिपटा हुआ था, इसमें कोई संपर्क नंबर लिखा था
  • कागज की जांच हो रही, बीएसफ ने कबूतर पर एफआईआर की मांग की है

अमृतसर
देश में हर तरफ कोरोना वायरस के चलते बुरा हाल है। इस बीच, पंजाब से एक रोचक खबर सामने आई है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान के एक घुसपैठिये कबूतर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पंजाब पुलिस इस संबंध में कानूनी राय ले रही है। सुरक्षाबल को संदेह है कि इस कबूतर के जरिये पड़ोसी देश जासूसी कर रहा है।

एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को यहां रोरावाला चौकी पर बीएसएफ जवान के कंधे पर एक कबूतर बैठ गया जो संभवत: सीमापार से उड़कर आया था। कबूतर के पैर में कागज का एक टुकड़ा बंधा था जिसपर कोई संपर्क नंबर था। बीएसएफ कर्मी ने इस पक्षी को पुलिस को सौंपकर कानूनी कार्रवाई की लिखित मांग की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ध्रुव दहिया ने बताया कि बीएसएफ ने कबूतर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

‘कागज के टुकड़े की हो रही जांच’
अधिकारी ने कहा, ‘चूंकि कबूतर एक पक्षी है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है। लेकिन हमने इस मामले को कानूनी राय के लिए कानूनी विशेषज्ञों के पास भेज दिया है।’ उन्होंने कहा कि कबूतर के पैर में बंधे कागज के टुकड़े पर लिखे नंबर का विश्लेषण किया जा रहा है। सीमावर्ती क्षेत्रों में पहले भी कबूतर पकड़े गए हैं। सुरक्षाबलों को उनके माध्यम से जासूसी किये जाने का संदेह रहा है।



Source link