Punjab news: पंजाब ने राजस्थान की नहर में छोड़ा जहरीला काला पानी… जनता में हाहाकार, सोशल मीडिया पर छाया #नहर_में_जहर h3>
हाइलाइट्स:
- इस समय सोशल मीडिया पर #नहर_में_जहर हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहा है
- राजस्थान की नहरों के फोटो भी शेयर हो रहे हैं जो काले पानी से लबालब भरी हैं
- पंजाब हरिके बैराज से हर साल फैक्ट्रियों से निकला केमिकल वाला यह पानी छोड़ता है
चंडीगढ़
इस समय सोशल मीडिया पर #नहर_में_जहर हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहा है। साथ ही राजस्थान की नहरों के फोटो भी शेयर हो रहे हैं जो काले पानी से लबालब भरी हैं। पंजाब हरिके बैराज से हर साल फैक्ट्रियों से निकला केमिकल अपशिष्ट की अधिकता वाला यह पानी छोड़ता है।
राजस्थान की इंदिरा गांधी नहर में बहता हुआ केमिकल युक्त गंदा पानी सोमवार को हनुमानगढ़ जिले पहुंचा और मंगलवार को बीकानेर तक। यह नहर राजस्थान के 8 जिलों में सिंचाई और पीने के पानी की आपूर्ति करती है। इन जिलों के करीब 2 करोड़ लोग पीने के पानी के लिए भी नहर के इसी पानी पर निर्भर हैं। ऐसे में इन सभी के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
हर साल पंजाब छोड़ता है पानी
इंदिरा नहर में 60 दिन की नहर बंदी के बाद मई के अंत में हरिके बैराज से पानी छोड़ा गया था। हर साल ऐसा होता है। राजस्थान में पंजाब की फैक्ट्रियों के पानी को नहर में छोड़ने के खिलाफ हर साल आंदोलन होता है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में इसकी शिकायत हुई और ट्रिब्यूनल ने पंजाब सरकार पर 50 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया। साथ ही पंजाब की फैक्ट्रियो में ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के आदेश भी हुए पर समस्या अभी बनी हुई है।
सोशल मीडिया पर बरसे यूजर
इस बार सोशल मीडिया पर यूजर इसके खिलाफ जमकर लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘पंजाब की फैक्टरियों से आ रहे काले पानी, केमिकल व गंदगी से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, शेखावाटी, बीकानेर व मारवाड़ में कैंसर फैल रहा है वहीं जनता जहरीला पानी पीने को मजबूर है।’
अशोक गहलोत से अपील
इसी तरह दूसरे यूजर ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को टैग करके लिखा है, ‘पंजाब के काला सिंधिया नाले से फैक्ट्रियों का दूषित व केमिकल युक्त पानी नहर में छोड़ा जा रहा है. पंजाब की फैक्ट्रियों का पानी हर बार नहर में डाले जाने को लेकर आंदोलन भी होते हैं, लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं निकल सका है।’
नहर में बह रहा है काला पानी
हाइलाइट्स:
- इस समय सोशल मीडिया पर #नहर_में_जहर हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहा है
- राजस्थान की नहरों के फोटो भी शेयर हो रहे हैं जो काले पानी से लबालब भरी हैं
- पंजाब हरिके बैराज से हर साल फैक्ट्रियों से निकला केमिकल वाला यह पानी छोड़ता है
इस समय सोशल मीडिया पर #नहर_में_जहर हैशटैग तेजी से ट्रेंड कर रहा है। साथ ही राजस्थान की नहरों के फोटो भी शेयर हो रहे हैं जो काले पानी से लबालब भरी हैं। पंजाब हरिके बैराज से हर साल फैक्ट्रियों से निकला केमिकल अपशिष्ट की अधिकता वाला यह पानी छोड़ता है।
राजस्थान की इंदिरा गांधी नहर में बहता हुआ केमिकल युक्त गंदा पानी सोमवार को हनुमानगढ़ जिले पहुंचा और मंगलवार को बीकानेर तक। यह नहर राजस्थान के 8 जिलों में सिंचाई और पीने के पानी की आपूर्ति करती है। इन जिलों के करीब 2 करोड़ लोग पीने के पानी के लिए भी नहर के इसी पानी पर निर्भर हैं। ऐसे में इन सभी के स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
हर साल पंजाब छोड़ता है पानी
इंदिरा नहर में 60 दिन की नहर बंदी के बाद मई के अंत में हरिके बैराज से पानी छोड़ा गया था। हर साल ऐसा होता है। राजस्थान में पंजाब की फैक्ट्रियों के पानी को नहर में छोड़ने के खिलाफ हर साल आंदोलन होता है लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में इसकी शिकायत हुई और ट्रिब्यूनल ने पंजाब सरकार पर 50 करोड़ का जुर्माना भी लगाया गया। साथ ही पंजाब की फैक्ट्रियो में ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के आदेश भी हुए पर समस्या अभी बनी हुई है।
सोशल मीडिया पर बरसे यूजर
इस बार सोशल मीडिया पर यूजर इसके खिलाफ जमकर लिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘पंजाब की फैक्टरियों से आ रहे काले पानी, केमिकल व गंदगी से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, शेखावाटी, बीकानेर व मारवाड़ में कैंसर फैल रहा है वहीं जनता जहरीला पानी पीने को मजबूर है।’
अशोक गहलोत से अपील
इसी तरह दूसरे यूजर ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को टैग करके लिखा है, ‘पंजाब के काला सिंधिया नाले से फैक्ट्रियों का दूषित व केमिकल युक्त पानी नहर में छोड़ा जा रहा है. पंजाब की फैक्ट्रियों का पानी हर बार नहर में डाले जाने को लेकर आंदोलन भी होते हैं, लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं निकल सका है।’
नहर में बह रहा है काला पानी