Punjab Govt Conflict: सिद्धू, परगट और अब… पंजाब में कैप्टन के खिलाफ बगावत के सुर तेज! मंत्री चन्नी के आवास पर असंतुष्टों की बैठक

108
Punjab Govt Conflict: सिद्धू, परगट और अब… पंजाब में कैप्टन के खिलाफ बगावत के सुर तेज! मंत्री चन्नी के आवास पर असंतुष्टों की बैठक


Punjab Govt Conflict: सिद्धू, परगट और अब… पंजाब में कैप्टन के खिलाफ बगावत के सुर तेज! मंत्री चन्नी के आवास पर असंतुष्टों की बैठक

हाइलाइट्स:

  • पंजाब की कांग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं, मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के आवास पर बैठक
  • बैठक में प्रताप सिंह बाजवा समेत सीएम अमरिंदर सिंह से असंतुष्ट माने जाने वाले कई नेता शामिल
  • पंजाब में चुनाव और सिद्धू से सीएम अमरिंदर सिंह की तनातनी के बीच हो रही बैठक काफी अहम

चंडीगढ़
पंजाब की कांग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पंजाब सरकार के मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के आवास पर बैठक चल रही है जिसमें सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से असंतुष्ट माने जाने वाले कई नेता शामिल हैं। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं, वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू से सीएम अमरिंदर की तनातनी के बीच राज्य सरकार में चल रही उठापटक कांग्रेस आलाकमान को चिंता में डाल सकती है।

Me too से जुड़े तीन साल पुराने मामले में नोटिस भेजे के बाद पंजाब के मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के घर पर बैठक चल रही है। इस बैठक में प्रताप सिंह बाजवा समेत कई मंत्री और विधायक मौजूद हैं। ये सभी सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से असंतुष्ट माने जाते हैं। इन नेताओं का कहना है कि अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर होने के चलते चरणजीत सिंह को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

महिला आईएएस अधिकारी ने लगाए थे आरोप
साल 2018 में एक महिला आईएएस अधिकारी ने आरोप लगाया था कि चन्नी ने उन्हें कुछ गलत मेसेज भेजा था। हालांकि महिला अधिकारी ने मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। उस वक्त सीएम अमरिंदर सिंह ने भी कहा था कि मामला सुलझ चुका है।

सोमवार को राज्य महिला आयोग की तरफ से चन्नी को मामले में नोटिस भेजा गया तो यह मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है। महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने कहा कि वह महिला अधिकारी के लिए इंसाफ चाहती हैं। उन्होंने कहा कि पीड़िता ने पंजाब के बाहर ट्रांसफर ले लिया है।

कांग्रेस विधायक ने लगाया धमकी देने का आरोप
इससे पहले पंजाब से कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने सरकार पर धमकाने का आरोप लगाया। परगट सिंह ने कहा कि उन्हें सीएम के राजनीतिक सलाहकार संदीप संधू का फोन आया था। संधू ने फोन पर धमकी देते हुए परगट सिंह से कहा कि उनकी लिस्ट बना ली गई है। अब सजा भुगतने के लिए तैयार रहें।

इतना ही नहीं परगट सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के पक्ष में भी बात कही। उन्होंने कहा कि अगर सरकार के पास सिद्धू के खिलाफ सबूत हैं तो वह दो साल से दबाए क्यों बैठे हैं। परगट सिंह को सिद्धू का करीबी माना जाता है जो पिछले काफी समय से अमरिंदर सरकार के खिलाफ मुखर रहे हैं।

सिद्धू के खिलाफ विजिलेंस जांच
सिद्धू और सीएम के बीच तनातनी के बाद पंजाब कांग्रेस में बगावत तेज हो रही है। मंत्री पद से हटाए जान के बाद सिद्धू आए दिन अपनी सरकार के कामकाज को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू हो गई है। इन मामलों में सिद्धू के साथ उनकी पत्नी नवजोत कौर के भी फंसने के आसार हैं।

दरअसल सिद्धू पर स्थानीय निकाय मंत्री रहते हुए बड़े बिल्डरों को नियमों के खिलाफ जाकर लाभ पहुंचाने और जमीन के सीएलयू के मामलों में गड़बड़ी के गंभीर आरोप है। ऐसे में आने वाले दिनों में पंजाब की राजनीति में नए ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल सकते हैं।

चरणजीत सिंह चन्नी (फाइल फोटो)



Source link